सारंगढ़

चिकित्सा सेवा शिविर में जूनियर रेडक्रॉस टीम ने की मदद



सारंगढ़ बिलाईगढ़, 15 सितम्बर 2024/ साहू समाज सारंगढ़ के तत्वाधान में निशुल्क एचएलए जांच एवं सिकल सेल थैलेसीमिया जागरूकता शिविर का आयोजन सारंगढ़ में किया गया, जिसमें दिल्ली के डॉक्टर विकास दुआ, गुरुग्राम के काजल सचदेव सुरेश सचदेव, संदीप कुकरेजा एवं सारंगढ़ के डॉक्टर डीडी साहू ने अपनी सेवा दी। इस  शिविर में लगभग 125 बच्चों ने अपने जांच करवाएं और 300 लोगों ने अपनी भागीदारी दी। इस शिविर में जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जूनियर रेडक्रॉस के अध्यक्ष जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद पटेल के मार्गदर्शन एवं जिला संगठक जूनियर रेडक्रॉस लिंगराज पटेल के नेतृत्व में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ के जूनियर रेडक्रॉस के बालिकाओं ने अपनी सेवा पंजीयन जांच में डॉक्टर के सहयोग भोजन वितरण एवं जांच में लाइन लगाने का कार्य किया। इस कार्य में सारंगढ़ के प्राचार्य एस आर बैरागी ने भी सहयोग किया।

Related Articles