सारंगढ़. ग्राम पंचायत चंदाई में इन दिनों अयोध्या से आए रामलीला मंडली द्वारा सात दिवसीय रामलीला का मंचन किया जा रहा है जहाँ श्री रामजी के सारी लिलाओ का दर्शन देखने वाला सुनने को मिलता है जहां जिला पंचायत सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज ने पहुँचकर रामलीला देखी साथ ही प्रभु श्रीराम के क्षेत्र से आये सभी कलाकारों का सम्मान किया और सभी के सुख,शान्ति और समृद्धि की कामना करते हुए रामलीला मण्डली का स्वागत कीया और सभी को बधाई प्रेषित की साथ में जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति कोषाध्यक्ष राजेश भारद्वाज, ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित जाति अध्यक्ष बिनोद भारद्वाज एवं रमेश खूंटे,सरपंच प्रतिनिधि हृदय मनहर, उपसरपंच सिध्धु खूंटे, सुनील वारे, सुकृत कुर्रे, ब्रिजेश, सुरेश, दीनदयाल के साथ साथ मण्डली जनसमुदाय से भरी हुई थी।
Check Also
Close