छत्तीसगढ़सरियासारंगढ़

गोडम, झनकपुर और सरिया के ग्राम डभरा में 11 जुलाई को होगा राजस्व शिविर

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 10 जुलाई 2024/ सारंगढ़ अनुविभाग में 11 जुलाई को गोडम, झनकपुर और सरिया के ग्राम डभरा में राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा।

गोडम शिविर : सारंगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत गोडम के शिविर में गुडे़ली, सरसरा, पठारीपाली, सेंदुरस, लालाधुरवा, धौराभांठा, जोगनीपाली, बंजारी, टिमरलगा, ईच्छा, ग्वालिनडीह, पिण्डरी दु.पा, पिण्डरी बा.पा., गोड़म, जेवरा, ठेलकाभांठा, कपिस्दा ब, ठाकुरपाली, खुर्सी, बोहारडीह और सिंघनपुर ब के ग्रामीण शामिल होकर अपने राजस्व संबंधी कार्य कर सकते हैं।

झनकपुर शिविर : बरमकेला तहसील के ग्राम पंचायत झनकपुर शिविर में खोरीगांव, बसंतपुर, कमरीद, बम्हनीपाली, झनकपुर, हठीलापाली और बोईरडीह के ग्रामीण शामिल होकर अपने राजस्व प्रकरणों का निराकरण कर सकते हैं।

सरिया के ग्राम डभरा में शिविर : सरिया तहसील के ग्राम डभरा के शिविर में डभरा, भंवरपुर, आमाकोनी-बड़े, आमाकोनी-छोटे, डडाईडीह, जामजोरी और भकुर्रा के ग्रामीण अपने राजस्व कार्य करा सकते हैं।

नागरिक और किसान राजस्व शिविर में उपस्थित पंचायत सचिव, पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। साथ ही कोटवार शिविर के दिन की सूचना मुनादी के माध्यम से गांवों में देंगे। राजस्व कार्यों जैसे बी-1 नकल, खसरा, फौती नामांतरण, खाता विभाजन, डायवर्सन, सीमांकन, बटांकन, अभिलेख शुद्धता, भूअर्जन, प्राकृतिक आपदा आदि के सभी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। मैदानी कार्य जिसमें संबंधित किसान के खेतों में जाकर नाप-जोख करना होगा उनको छोड़कर अन्य सभी कार्य जैसे खसरा शुद्धिकरण, आय, जाति, निवास, केसीसी फार्म, डिजिटल सिग्नेचर आदि कार्य में पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार से संबंधित सभी कार्य शिविर में ही संपन्न होगा।

Related Articles