“रंग रंगीले” के गाने, अपने पोस्टर डाल कर दर्शक कर रहें है मूवी का इंतजार
कोसीर. रंग रंगीले छालीवुड बॉक्स आफिस में 1 जुलाई को रिलीज होने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म “रंग रंगीले” बन कर तैयार है। रियांस म्यूजिक यूट्यूब चैनल में रिलीज किए रंग रंगीले मूवी के बैक टू बैक आगे चारों गानों ने पूरे छत्तीसगढ़ में धमाल मचा दिया है, दर्शकों के भारी मांगों जिसको लेकर फिल्म के डायरेक्टर एवं प्रोड्यूसर ने 25 जून को रंग रंगीले फिल्म की ट्रेलर को लांच करने का निर्णय लिया है,जिसको लेकर छत्तीसगढ़ी फिल्म के दर्शकों को बेसबरी इंतजार है।
दर्शकों के सर चढ़ कर बोल रहा है “रंग रंगीले” के गाने, अपने पोस्टर डाल कर दर्शक कर रहें है मूवी का इंतजार।
रियान्स म्यूजिक यूट्यूब चैनल में रंग रंगीले फ़िल्म के चारों गाने फुलकैना, किरिया,मोला माया होगे और आइटम सॉन्ग का नाम देवेव तोला ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। लोग चारों गानों को पार्टी में ,शादी में,ड्राइविंग करते समय, पान ठेले,होटलों और भी बहुत सारे जगहों पर सुन रहें है। दर्शकों के इस फिल्म को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है,फिल्म के पोस्टर को लोग काफी प्यार कर रहें है और फिल्म के पोस्टर में अपना फोटो डाल कर दर्शक फिल्म को प्रमोट कर रहें है और फिल्म की ट्रेलर 25 जून को रियांस म्यूजिक पर सुबह 7 बजे ट्रेलर रिलीज हो रहा है जिसको देखने के लिए दर्शक दिल थाम कर इंतजार कर रहें हैं!