
कोसीर. मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत दहिदा मे
छत्तीसगढ़ शासन के अनुरूप छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया माहनदी किनारे खेल मैदान मे 10 अक्टूबर दिन सोमवार को रिबान काटकर के भव्य शुभारंभ हुआ इस ओलंपिक मे छत्तीसगढ़ की परंपरागत खेलो को खेलाया गया राजिव युवा मितान कल्ब सदस्यों एवं ग्रामीण सचिव व शिक्षकों के माध्यम से खेल प्रारंभ हुआ इस आयोजन मे गांव के छोटे छोटे बच्चे के साथ लड़के लड़कियाँ एवं महिलाए बड़ी संख्या में भाग लिए छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल मे ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए खेल मे शामिल होकर सभी प्रतिभागियो का उत्साह बढ़ाए!छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल कबड्डी,खो खो,रास्साकसी, भंवरा,दौड़ 100 मिटर,लम्बी कुद,गेरी दौड़,जैसे पारंपरिक खेल खेलाया गया खेलो को लेकर छोटे छोटे बच्चे एवं महिलाओ मे काफी उत्साह दिखा 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल का आयोजन होना है आम नागरिक,खिलाड़ी, पुरूष,महिलाए,युवा, 18 वर्ष तक 18 वर्ष से 40 वर्ष तक व 40 वर्ष से अधिक के व्यक्ति भाग लिये, छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल को खेलाने के लिए राजिव युवा मितान कल्ब के सदस्यों मिला है गांव गांव में छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल को खेलाया जा रहा है,पुरुष कबड्डी 18 वर्ष से निचे शेखर खुटे टीम विजेता,कबड्डी 18 वर्ष से 49 वर्ष परमेश कहारा टीम विजेता,महिला कबड्डी 18 वर्ष से अधिक पूजा यादवा की टीम विजेता,रस्साकासी संतरा साहू की टीम विजेता,100 मीटर अरुन यादव,लम्बी कूद परविन,मदन अरुन,गेड़ी दौड़ देवांशु साहू विजेता हुए,सभी प्रतिभागीओ को जशपुर जोना भेजा जाऐगा!छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल के शुभारंभ मे मुख्य अतिथि रहे कांग्रेस युवा नेता मुकेश भारद्वाज,कला बंजारे,भरत जांगड़े, राकेश यादव,कौशल भारद्वाज,राजिव युवा मितान कल्ब के अध्यक्ष गुलशन भारती,सचिव उत्तरा साहु,सदस्यगण लिकेश खुंटे,कृष्ण भारद्वाज,अनिल रात्रे,द्वारिका कहरा,ग्रामीण सचिव भगदन साहू,कार्यक्रम के खेल प्रभारी अमरसाय खलखो,अरसिता टोप्पो,संचालक जगदीश जांगड़े वही गांव के ग्रामीण एवं बुज़ुर्ग बड़ी संख्या मे छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल को देखने के लिए दर्शक शामिल हुए,!