
वासु जैन अवर सचिव योजना एवं आर्थिक सांख्यकी विभाग सम्हालेंगे
सारँगढ़ -चुनाव समापन के बाद छत्तीसगढ़ में ट्रांसफर शुरू हो गया अचार संहिता खत्म होते ही आज सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय रायपुर ने आदेश जारी कर सारँगढ़ अनुविभागीय अधिकारी वासु जैन को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक अवर सचिव योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है
