छत्तीसगढ़महासमुंद

क्रांतिकारी युवा संठगन बिंझवार समाज का बैठक


महासमुन्द दिनांक 30.10.2024 को क्रांति कारी युवा संठगन बिंझवार समाज का आवश्यक बैठक ग्राम डोंगरीपाली जोंक राज जिला महासमुन्द में रखा गया जिसमें प्रांत स्तर के युवा एवं प्रांतीय के पदाधिकारी भी शामिल हुए ।  मुख्य अतिथि श्री बेदराम बरिहा प्रांताध्यक्ष, श्री कल्याण सिंह बरिहा कोषाध्यक्ष, श्री अमृत बरिहा, श्री दासरथी बरिहा, श्री मोतीलाल बरिहा, श्री पौलस बरिहा, श्री गोपाल बरिहा मंच पर आसीन थे।
बैठक में बिंझवार समाज के सामसायिक मुद्दे एवं समाज को आगे बढ़ाने के लिए पढ़े लिखे सभी युवाओं को कौशल विकास उद्यमिता विकास  केन्द्र में प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार से जोड़ना , समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना , अमर शहीद वीर नारायण शहादत दिवस पर सभी युवा साथी की उपस्थिति, समाज के अंतिम सगाबंधु तक पहुं
पहुँचकर जागरूक करना, युवक युवती परिचय सम्मेलन ,  विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में चयनित प्रतिभागियों का सम्मान समारोह कर प्रोत्साहित एवं उत्साहित करना,
नवोदय विद्यालय प्रयास विद्यालय सैनिक विद्यालय एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा के लिए बच्चों को तैयार करना आदि विषय पर चर्चा किया गया।

बैठक में विश्वनाथ बरिहा योगेन्द्र बरिहा कमलेश बरिहा संजय बरिहा ज्ञान चंद बरिहा खिलेश बरिहा विनोद बरिहा छवि बरिहा प्रथावन बरिहा तुलाराम बरिहा एवं अन्य युवा उपस्थित थे।

Related Articles