सारंगढ़

जिला प्रेस क्लब की बैठक सम्पन्न, दीपक थवाईत अध्यक्ष मनोनीत

सारंगढ़–आज स्थानीय प्रेस क्लब जिला सारंगढ-बिलाईगढ़ की बैठक गुरूघासीदास पुष्प वाटिका में सम्पन्न हुई जिसमें सदस्यता विस्तार ,एवं संगठनात्मक गतिविधियों एवं नए अध्यक्ष के मनोनयन पर चर्चा किया गया जिसमें सर्वसम्मति से दीपक थवाईत जो वर्तमान में सरंक्षक की जवाबदेही निभा रहे थे उन्हें अध्यक्ष पद की जवाबदारी दिया गया है।इस दौरान उपाध्यक्ष रवि तिवारी गौतम बंजारे सचिव किशोर मनहर कोषाध्यक्ष राहुल भारती सह सचिव गोविंद बरेठ एवं संतोष चौहान को नियुक्त किया गया इस दौरान सदस्यगण दिनेश राजपूत टारजन महेश योगेश कुर्रे दिनेश जोल्हे हेमंत बंजारे मिलन महंत गोल्डी जोल्हे मुकेश जोल्हे कशिश जांगडे चुनेश्वर साहू इत्यादि सदस्यगण उपस्थित रहे।

Related Articles