कोरबा: वनांचल क्षेत्र में अपने आपराधिक कारनामो के चलते कुख्यात हो चुके एक आदतन बदमाश पर पसान पुलिस ने फिर से कार्रवाई की है. चौराहे में मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने बदमाश के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अब आरोपी की खोजबीन में जुट गई है. इलाके के लोगो ने ऐसे आदतन अपराधी को फ़ौरन हिरासत में लेकर जेल भेजने की मांग की है.
दरअसल पासऑन इलाके के ही रहने वाले हिमांशु पांडे अपने आपराधिक गतिविधियों के लिए पसन् थाना क्षेत्र में काफी चर्चित है. उसपर पहले भी मारपीट करने और क्षेत्र में शांतिभंग करने जैसे मामलो में अपराध पंजीबद्ध हो चुका है. आदतन बदमाश हिमांशु पांडेय पर कुछ माह पूर्व पसान थाना के अधिकारियो पर भी हमले के आरोप लगे थे. इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ था. आदतन अपराधी हिमांशु पर पसान थाने में ही पूर्व में भी धारा 147, 148, 149, 458, 354, 294, 506, 323, 294, 186, 332 व 353 के तहत मामला कायम हो चुका है. इसी तरह कई मामलों में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध है।
इस दफे कोटमी के रहने वाले अमित तिवारी ने पसान पुलिस को लिखित में अर्जी दी थी की हिमांशु पांडेय ने उसके लात-घूसों से मारपीट की. इतना ही नहीं बल्कि हिमांशु ने उसे जान से मार देने की भी धमकी दी है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 294, 506, 323 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है.