बिलाईगढ: जनपद पंचायत बिलाईगढ के क्षेत्र 15 के सक्रिय व जुझारू युवा नेता जनपद सदस्य प्रतिनिधि सहदेव सिंह सिदार का भेट मुलाकात कार्यक्रम का आज तीसरे दिन है। और आज धनगांव पहुंच कर डोर टू डोर घर घर जाकर लोगो से भेंट मुलाकात कर हाल चाल जाने और लोगो की पेंशन, राशन ,सहित सरकार की योजनाओं से मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली. जहाँ लोगो ने अपनी समस्या व मांग को लेकर अपने नेता से गांव विकास पर चर्चा की.
विदित हो कि जनपद सदस्य प्रतिनिधि सहदेव सिंह सिदार लगातार अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के माध्यम से गांव गांव पहुच कर आम जन की समस्याओं एवं मांगो को लेकर उस ओर कार्य करने की पहल करते रहते है। जिसका परिणाम भी लगातार सकारात्मक हो रहे है।
जनपद सदस्य प्रतिनिधि सहदेव सिंह सिदार की इस कार्य शैली से उनके क्षेत्र के लोग काफी खुश है । और आम जन से उनकी कुशल कार्य शैली की प्रशंसा भी हो रहे है।
अभी श्री सिदार का एक सप्ताह तक भेंट मुलाकात का कार्य क्रम तौलीडीह, खपरीडीह, जोरा , ओटगान, गदहभाठा, घाना में होना है ….जो क्रमशः रोज जारी रहेगा..