कोसीरछत्तीसगढ़

इंटक के ब्लॉक अध्यक्ष चैनकुमार अनन्त उपाध्यक्ष भुवन महिलाने को नियुक्त किया गया


कोसीर. भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे के निर्देशानुसार तथा प्रदेश अध्यक्ष दीपक दुबे के अनुशंसा पर तथा ग्रामीण जिलाध्यक्ष रामकुमार श्रीवास के अनुशंसा पर कोसीर -उल्खर में ब्लॉक के पदाधिकारियों की विस्तार करते हुए कोसीर ब्लॉक अध्यक्ष चैनकुमार अनन्त और उपाध्यक्ष भुवन महिलाने को मनोनीत किया गया है वही महामंत्री विजय कुमार निराला एवं अन्य सदस्यों की नियुक्ति की गई है ।वहीं उनकी जिम्मेदारी को समझाते हुए संगठन की हित में काम करने की शपथ दिलाई गई है ।संगठन को लेकर बैठक में मजदूरों की हक पर चर्चा -परिचर्चा किया गया ।

Related Articles