सारंगढ़

पचपेड़ी दशकर्म में पहुंचे विधायक उत्तरी जांगड़े

सारंगढ़: ग्राम पंचायत पचपेड़ी में स्थानीय विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े श्याम महिलाने के पिता स्व. आत्माराम महिलाने के दशकर्म में पहुचकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजन को सांत्वना द्वारा दिया गया साथ में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े,उपसरपंच पचपेड़ी राजेश भारद्वाज, कृष्ण कुमार भारद्वाज, भूषण भारद्वाज, सोहन तिर्की, फिरतु टंडन,धनेश्वर लहरे,राधे लहरे, करमहा तिर्की, उपासु लकड़ा आदि लोग विधायक के साथ दशकर्म में सम्मिलित हुए।

Related Articles