कोसीरछत्तीसगढ़

भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल हुई विधायक उतरी जांगड़े

ग्राम खम्हारडीह में 10 लाख के निर्माण कार्य व मंदिर के उन्नयन के लिए विधायक ने की घोषणा

कोसीर. ग्राम खम्हारडीह में आयोजित महाप्रभु श्री जगन्नाथ रथ यात्रा में विधायक सारंगढ़ छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्रीमती उतरी जांगड़े शामिल हुई व महाप्रभु भगवान जगन्नाथ जी की पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्रवासियों के लिए समृद्धि व उन्नति की कामना करते हुए सभी को रथ महोत्सव की बधाई दी इस अवसर पर बतौर अतिथि सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ,पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती ननकी दारा सिंह जांगडे, जिला पंचायत सभापति श्रीमती अनिका भारद्वाज, जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगडे,महराज लखन लाल वैष्णव जी,साधुराम चंद्रा,सरपंच भगवती खेमलाल यादव,श्रीमती ताराबाई बलार बरेठउपसरपंच,पंचगण प्रहलाद साहू ,श्रीमती बाई बंजारे,घनश्याम साहू, मनेश्वर उराव,तिज राम अंनत, नेत्रान्द उराँव,लहरू उरांव, मंगल उरांव, गुलाब किशोर साहू रोजगार सहायक,सुकलाल उराव, पन्नालाल चंद्रा सचिव ,चुन्नू लाल गनपत, नरेश, की गरिमामयी उपस्थिति में भगवान महाप्रभु की रथ यात्रा निकली जहाँ समस्त ग्रामवासियों ने भगवान कि पूजा अर्चना किये ततपश्चात अतिथियों ने महाप्रभु की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को सम्बोधित किया सर्वप्रथम विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने सम्बोधित किया और सभी को रथ महोत्सव की बधाई दी और कहा भगवान जगन्नाथ सभी की मनोकामना पूरी करे यही कामना करती हूँ साथ ही आप सब की आशीर्वाद हमेशा मुझ पर बनी रहे यही कामना करती हूँ आप सब के मांग अनुरूप आप के गांव के विकास के लिए 10 लाख व भगवान जगन्नाथ मंदिर के उन्नयन के लिए घोषणा करती हूँ आप सब को बहुत बहुत बधाई इस अवसर पर समस्त ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Related Articles