आये दिन नेट नहीं चलने सर्वर डाउन से रजिस्ट्री कार्य प्रभावित – उप पंजीयक रजिस्टार ध्रुव
सारंगढ़. तहसील कार्यालय अंतर्गत उप पंजीयक कार्यालय मे आये दिन पंजीयन (रजिस्ट्री ) करने के लिए दूर दराज से आये लोग भटक रहे है आज दिनांक24/06/22 को उप पंजीयन कार्यालय मे लगभग 20 से 25 दस्तावेज रजिस्ट्री करने हेतु प्रस्तुत किये गए थे लेकिन नेट नहीं चलने / सर्वर डाउन होने के कारण रजिस्ट्री का कार्य नहीं हो रहा है जिससे दूर-दराज से आये लोग भटक रहे है साथ ही
पंजीयक कार्यालय मे पदस्थ कंप्यूटर आपरेटरो की मनमानी चरम पर.