सारंगढ़। विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी शिवकुमारी चौहान की बरमकेला क्षेत्र में धुंआधार जनसम्पर्क अभियान चल रहा है। बरमकेला के पठियापाली, झाबड़, चंाटीपाली, चनामुड़ा, रोहिनापाली, बघनपुर, कटंगपाली, बारादावन, कटंगजोरी, तेरहदावन, डोगीपाली, टिटहीपाली, कपरतुंगा, छहीपाली, पिपरखुंटा, प्रधानपुर, बेंगची, तालदेवरी, लिंजीर, कनकीडीपा, सिंघारी जैसे दुरस्थ गांवों में सम्पर्क कर जनता से आर्शीवाद लिया। आर्शीवाद के दौरान जनता का प्रेम प्रत्याशी के प्रति देखने योग्य था। बरमकेला क्षेत्र में जन सम्पर्क के दौरान बरमकेला क्षेत्र के सभी सक्रीय पदाधिकारी व ऊर्जावान कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। गांव गांव में प्रत्याशी का जोरदार स्वागत हो रहा है वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे पर भी वोट मांगा जा रहा है। वहीं दुसरे दिन भी बरमकेला प्रवास के दौरान शिवकुमारी ने कंचनपुर, डबरा, भंवरपुर, पकियापाली, खोघेपुर, डडाईडीह, काटोघाटी, केनाभांटा, लंकापाली, मारोदरहा, आमाकोनी छोटे, आमाकोनी बडे, लोधिया, खपरापाली जैसे दुर्गम क्षेत्रों में दौरा कर जनता का आर्शीवाद लिया। आज भी तीसरे दिन बरमकेला में दौरे के दौरान बरमकेला नगर पंचायत में घर घर जाकर आर्शीवाद लिया नगर क्षेत्र के साथ साथ नगर के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनसम्पर्क कर आर्शीवाद लिया गया।
Related Articles
Check Also
Close
-
पचपेड़ी दशकर्म में पहुंचे विधायक उत्तरी जांगड़ेFebruary 8, 2022