छत्तीसगढ़सारंगढ़

वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार लक्ष्मी लहरे जी 43 वें जन्म दिवस मनाया गया ..


सारंगढ सारंगढ अंचल के वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे की आज उनके निवास पर सादे कार्यक्रम में केक काटकर मनाया गया । राजीव युवा मितान क्लब कोसीर के युवा साथियों ने लहरे जी की 43 वें जन्म दिवस को मनाया केक खिलाकर बधाई दी ।


सुबह से ही सारंगढ – बिलाईगढ़ जिले के ग्रामीण अंचल के पत्रकार साथी लक्ष्मी नारायण लहरे जी को सोशल मिडीया और फोन से उनके पत्रकार साथी और करीबियों ने लगातार बधाई संदेश के माध्यम से बधाई दी है ।

वही सारंगढ के लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे ने भी सोशल मीडिया में बधाई संदेश दी हैं । युवा मितान क्लब कोसीर के अध्यक्ष फूल कुमार विश्वकर्मा ,मनोज सुमन ,मनोज यादव ,विशाल सोंनी ,पत्रकार गोल्डी कुमार लहरे ,श्रीमती तुलसी लहरे ,यज्ञेय ,वैभव ,भवेश ने भी केक खिलाकर बधाई दी । लहरे जी ने कोसीर राजीव युवा मितान क्लब के साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किये।

Related Articles