छत्तीसगढ़सारंगढ़

सारंगढ़ में प्रचण्ड जीत के साथ भगवा लहराएंगे-हरिनाथ खुंटे

सारंगढ़। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश मंत्री और युवा हस्ताक्षर हरिनाथ खुंटे ने प्रेस के माध्यम से कहा कि सारंगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा का परचम लहराना तय है। भाजपा प्रत्याशी शिवकुमारी चौहान को मिल रहे लगातार जन समर्थन से स्पष्ट तौर पर सारंगढ़ विधानसभा भगवामय होने जा रहा है। शिवकुमारी सारधन चौहान को गांव गांव गली गली में अगाध प्रेम और आर्शीवाद मिल रहा है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आर्शीवाद से केन्द्रीय नेतृत्व ने शिवकुमारी सारधन चौहान को चुनावी रण में उतारा है जिन्हे गांव गांव में बहुत जन समर्थन मिल रहा है। आज भी सालर मण्डल के दर्जनों गांव में प्रत्याशी का दौरा था जहां पर शिवकुमारी सारधन चौहान ने पैर छु छुकर जनता से आर्शीवाद लिया। गांव गांव में प्रत्याशी के वोट मांगने के तरीके और और उनके व्यवहारिक सरलता की चर्चा सर्वाधिक है। एक गरीब की बेटी जिसने अपने संघर्ष के दिनों में सब्जी भाजी बेची हो जिसके पति ने गांव गांव गली गली में डबलरोटी बेचा हो ऐसे व्यक्तित्व को भाजपा ही टिकट दे सकती है इस बात की भी सभी तरफ चर्चा है। सारंगढ़ के सभी पोलिंग बुथ में शिवकुमारी चौहान के मेहनत का असर अब दिखने लगा है। भाजपा के कद्दावर और ऊर्जावान नेता हरिनाथ ने कांग्रेस को भी आडे हांथो लेते हुए कहा कि आखिर पांच साल में एक भी नए स्कुल का निर्माण क्यों नही हुआ और आखिर क्यों सड़कें पुरे पांच सालों तक बदहाल रही हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में सारंगढ़ विधायक पूरी तरह से फ़ेल रही है।


सारंगढ़ में भाजपा की विधायक आएगी तो हम शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोज़गार में विशेष ध्यान देंगे।उक्त बातें प्रेस के माध्यम से भाजपा नेता हरिनाथ खुंटे के द्वारा कही गई।

Related Articles