
कोरबा. कोरबा में संचालित SECL की खदानों से कोयले के अवैध परिवहन और चोरी की शिकायत समय समय पर सामने आती ही रहती है पुलिस भी इस तरह के अवैध कार्यो पर कार्रवाई करती रहती है।

दो दिन पूर्व से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोगों के द्वारा कोयला ले जाते हुए देखा जा सकता है हालांकि यह वीडियो कहां का है और कब का है यह स्पष्ट नही है। लेकिन पोस्ट को एडिट कर SECL कोरबा लिखा इस वीडियो को देख पड़ताल भी लाजमी है ।
टीम द्वारा पड़ताल पर ज्ञात हुआ एसईसीएल की कोल खदानों में त्रिपुरा के जवान भारी संख्या में 24 घंटे सुरक्षा में तैनात रहते हैं वीडियो में जिस तरह कोयले की चोरी को दिखाया गया है इतने लोगो का खदान में प्रवेश संभव प्रतीत नही होता ।

कोयला खदानों में कोयले की चोरी की शिकायत सामने जरूर आए हैं वर्तमान में ग्रामीणों के द्वारा खदान से नियम विपरीत कोयला ले जाने की शिकायतें सही है यहां देखा गया ग्रामीणों के द्वारा बोरियों में भरकर चोरी छुपे कोयला ले जाया जा रहा है ग्रामीणों के द्वारा कोयला ले जाने का यह क्लिप कैमरे में कैद हो गया जिसके बाद ग्रामीणों से पूछा गया आखिर क्या कारण है उनके द्वारा इस तरह नियम विपरीत कोयले को ले जाया जाता है या यूं कहें कोयले की चोरी की जाती है।
इन ग्रामीणों ने बताया कि इनकी जमीन को एसईसीएल के द्वारा अर्जन कर लिया गया है अब तो ना उनका खेत है और ना रोजगार अधिग्रहण के बाद से गांव के अधिकांश ग्रामीण बेरोजगार हैं और इस बेरोजगारी के कारण अपनी न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति करने में भी असमर्थ हैं ईंधन के लिए उनके द्वारा चोरी छुपे कोयला लाया जाता है कुछ दिनों बाद बरसात होने वाली है और बरसात में ईंधन को लेकर भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसे में इन परिवारों के द्वारा बारिश के पूर्व कोयला जमा किया जाता है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया सुरक्षा में तैनात जवानों के द्वारा उन्हें दौड़ाया जाता है और भगाया इसी तरह पुलिस के द्वारा भी उन्हें सख्त हिदायत दिया जाता है अपनी आर्थिक तंगी के कारण उनके द्वारा सिगड़ी जलाने के लिए कोयला लाया जाता है।
यह तो ग्रामीणों की बात हो गई लेकिन क्या ग्रामीणों के आड़ में कोयला चोरी कर काले कारोबार को पनपाने की कोशिश की जा रही है वर्तमान पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश में पुलिस के द्वारा नियम विपरीत कोयले का कारोबार करने वालो पर लगातार कार्रवाई की गई है कार्रवाई के क्रम में खनिज और पुलिस विभाग के संयुक्त टीम के द्वारा अब तक हजारों टन कोयले की जब्ती कर कार्रवाई की जा चुकी है । जिसमे लावारिश हालत में जप्त किए गए कई टन कोयले भी शामिल है।
एसईसीएल की खदानों में सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में जवान तैनात रहते हैं साथ ही 24 घंटे सुरक्षा टीम के द्वारा गस्त भी किया जाता है। ताकि खदानों में हर तरह की चोरी को रोका जा सके साथ ही खदान की सुरक्षा को भी सुनिश्चित किया जा सके।