सारंगढ बिलाईगढ// छत्तीसगढ़ प्रदेश में कृषि विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 15 जिलों के 27 विकासखण्डों में निवासरत ग्रामीण आदिवासी परिवारों के आय में वृद्धि एवं वर्षभर पोषित आहार की उपलब्धता हेतु वर्ल्ड बैंक एवं आई.एफ.ए.डी. के सहयोग से ‘‘चिराग परियोजना‘‘ का क्रियान्वयन किया जा रहा है। परियोजना अंतर्गत चिन्हांकित ग्रामों में पोषण आधारित गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु ‘‘पोषण सखी‘‘ के रूप में कार्य करने के लिये संबंधित ग्रामों से महिलाओं का चयन किया गया है। आज दिनांक 12/12/2024 से 14/12/2024 को चयनित महिलाओं ‘‘पोषण सखी‘‘ के रूप में कार्य करने के लिये तकनीकि सहयोगी संस्था पी.सी.आई. इंडिया एवं कृषि विभाग सारंगढ़ बिलाईगढ़ के सहयोग से तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सारंगढ़ में किया गया।
इस अवसर पर उपसंचालक कृषि, सारंगढ़-बिलाईगढ़ श्री आशुतोष श्रीवास्तव, जिला चिराग नोडल श्री जे.पी. गुप्ता, और अन्य कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के दौरान चयनित महिलाओं को चिराग परियोजना का परिचय, कुपोषण, संतुलित आहार, कृषि एवं पोषण में संबंध के द्वारा दैनिक भोजन में आहार विविधता के लिये सामाजिक व्यवहार परिवर्तन हेतु संचार किये जाने के लिये मास्टर ट्रेनर श्री निखिलेश साहू पीसीआई एवं सुश्री अंजना पटेल , सुपरवाईजर, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं चिराग परियोजना एस बी सी सी टीम से द्वितीय दिवस डॉ मोनिका सिंह और अंतिम दिवस , एस पी एम श्वेता ताम्रकार चिराग परियोजना के द्वारा विजिट किया गया।