मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े , जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार , डी. डी. सी. श्रीमती सीता चिंतामणि पटेल
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला क्षेत्र के ग्राम पंचायत नवरंगपुर में आर्य युवा रावण दहन समिति द्वारा डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सारंगढ़ के विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े , अरुण मालाकार और श्रीमती सीता चिंतामणि पटेल (डी. डी.सी.) पहुंचे हुए थे । कार्यक्रम का संचालन आर्य युवा रावण दहन समिति के अध्यक्ष रवि नारायण पटेल के द्वारा किया गया ।
आसपास के ग्रामीण हजारों की संख्या में इस डांस प्रतियोगिता का आनंद लेने पहुंचे हुए थे । जहां स्टेज बनाया गया था वहां से खड़े होने का जगह भी कम पड़ जाए ऐसा भीड़ देखने को मिला है । वही इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मालाकार ने कहा कि हमने जो वादा किया उसे कांग्रेस की सरकार ने पूरा किया , चाहे वह हमारे जिले की बात हो या फिर नवरंगपुर की विकास की हमारी सरकार आने के बाद हर क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है । वहीं विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने कहा कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के ग्राम पंचायत नवरंगपुर मेरे क्षेत्र में आता है और यहां से मुझे आप लोगों का प्यार और भरपूर सहयोग मिला है । पिछले विधानसभा चुनाव के समय में मैंने देखा था कि आपके गांव से लगभग 90% वोट मेरे को मिला था , जिसके लिए मैं आप सबका आभारी हूं । उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार गरीब-दुखियों की सरकार है , हमने जो भी वादा किया उसको पूरा किया है । आपके गांव में हमने हर गली , चौक-चौराहे को सीसी रोड बनवाया और आपने कहा था कि नल जल योजना हमारे गांव में लागू हो , इसका भी लगभग 75% पूरा काम हो चुका है और बाकी काम को भी जल्द ही किया जाएगा ।
मां बम्लेश्वरी ग्रुप महासमुंद ने मारी बाजी
यह डांस प्रतियोगिता का कार्यक्रम दो राउंड में संपन्न हुआ । एक-एक कर सभी प्रतिभागियों ने अपनी डांस प्रस्तुति दी । जिसमें पहले नंबर पर मां बमलेश्वरी ग्रुप महासमुंद और दूसरे नंबर पर भोला डांस ग्रुप रायगढ़ ने अपना कब्जा जमाया । इस डांस प्रतियोगिता में पहला इनाम 13001₹ , दूसरा 7001₹ , तीसरा 5001₹ , चौथा 4001₹ , पांचवा 3001₹ , छठवां 2001₹ , सातवां 1001₹ , आठवाँ ,नौंवा और दसवां 501₹ का इनाम रखा गया था । सभी प्रतिभागियों के लिए उत्तम खाने की व्यवस्था भी किया गया था । विशेष सहयोगी के रूप में सेतकुमार पटेल (सरपंच) , हेमेंद्र जयसवाल (पत्रकार) , डॉ. श्रीराम पटेल , रामनारायण पटेल (पूर्व सरपंच प्रतिनिधि) , लक्ष्मीकांत बरेठ , राजीव पटेल , ओमप्रकाश चौहान , अमन पटेल , शिवनारायण पटेल , ललित बरेठ , अशोक पटेल , सदन चौहान , रामेश्वर बरेठ (गोरा), रिपुसूदन पटेल , लखन बरेठ , गोलू पटेल , सम्मेलाल बरेठ , उमेश ईजारदार , ओम प्रकाश ईजारदार , दीपक पटेल (माँ दुर्गा फार्मेसी) , फागुलाल सिदार , हरिकृष्ण पटेल , महेश पटेल , प्रदीप पटेल , लाल बहादुर निषाद , तुलाराम पटेल , हेमेंद्र चौहान , पलटन जयसवाल (संगम होटल) सहयोग प्रदान की गई । वही समिति के सदस्यगण का भी बहुत सहयोग मिला जिसमें गुलाब चंद पटेल , पंकज पटेल , आलोक पटेल , हेम कुमार पटेल , रोहित निषाद , अजय ईजारदार , अवध पटेल , सुनील बरेठ , अकाश पटेल , अजय निषाद , सूरज निषाद , सनत पटेल , सूरज पटेल , संतोष पटेल (पटवारी) ,पीतांबर बरेठ , नारद चौहान , रोशन पटेल और विशेष सहयोगी रहे नवरंगपुर के गौरव डीजे इन सभी का सहयोग मिला और कार्यक्रम सफल रहा ।