हिंदी विषय में राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार की अपार संभावनाएं
पं.श्यामाचरण शुक्ल महाविद्यालय में हिन्दी सप्ताह आरंभ
वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे
रायपुर । धरसींवा महाविद्यालय में हिंदी सप्ताह पर राजस्थान विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. विशाल विक्रम सिंह के हैं जिन्होने आज पंडित श्यामाचरण शुक्ल महाविद्यालय के हिंदी विभाग,साहित्यिक समिति तथा संकेत साहित्य समिति रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हिंदी प्रबोधन सप्ताह के प्रथम दिवस आयोजित व्याख्यान में कही उन्होंने हिंदी विषय मे रोजगार की संभावनाओं पर छात्र छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी।13 सितम्बर से 19 सितम्बर तक चलने वाले इस कार्यक्रम के बारे में हिंदी के विभागाध्यक्ष डॉ सी. एल. साहू ने पूरे आयोजन की रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दिनों में हिंदी भाषा की उत्पत्ति , विकास क्रम ,संवैधानिक स्थिति तथा वर्तमान परिदृश्य पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ बी आर साहू जी का व्याख्यान तथा हिंदी भाषा के प्रति छात्र छात्राओं में जागरूकता हेतु सामान्य व्याकरण इत्यादि पर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन होगा।अंतिम दिवस भाषा तथा साहित्य पर भाषाविद डॉ चितरंजन कर तथा वरिष्ठ साहित्यकार डॉ माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’ के मार्गदर्शन में कार्यशाला के आयोजन के साथ प्रतियोगिताओं के विजेताओं के सम्मान के साथ आयोजन का समापन होगा।आयोजन के शुभारंभ दिवस पर कार्यक्रम के बारे में संस्था के प्राचार्य डॉ शबनूर सिद्दीकी ने प्रयोजनमूलक हिंदी भाषा की महत्ता उपयोगितापर बात करते हुए आयोजन के लिए बधाई तथा शुभकामनाएं दी। व्याख्यान कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तरी सत्र में सभी संकायों के छात्र छात्राओं देवेन्द, योगेश ऋतु तथा अन्य ने प्रश्न हेतु उठे हाथों ने अपने प्रश्नों के माध्यम से वक्ता को मुस्कराने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी के अतिथि व्याख्याता डॉ.प्रीति पांडेय ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन अंग्रेजी के प्राध्यापक डॉ सुषमा मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के वरिष्ठ प्राद्यापक कौशल किशोर ,प्रशांत रथ तथा सभी विभागों के प्राध्यापकगण तथा बड़ी संख्या में छात्र छत्राएँ ऑनलाइन तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से जुड़े। इस शानदार कार्यक्रम के लिए तथा ‘एक कविता हिंदी के नाम’ जैसे महती अभियान के लिए क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि निहाल सिंह वर्मा, के के वर्मा तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपनी शुभकामनाएँ दी।