छत्तीसगढ़सरसीवांंसारंगढ़

उचित मूल्य दुकान आवंटन में अनियमितता का आरोप, बलौदी सरपंच और स्व-सहायता समूह पहुंचे कलेक्टर कार्यालय




सारंगढ़-बिलाईगढ़: जिले से महज 20 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत बलौदी के सरपंच एवं स्व-सहायता समूह की सदस्याएं सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं और उचित मूल्य की दुकान आवंटन में हुई अनियमितता को लेकर शिकायत दर्ज करवाई।

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि कुछ माह पूर्व एसडीएम कार्यालय द्वारा उचित मूल्य की दुकान हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे। ग्राम पंचायत बलौदी के स्व-सहायता समूहों ने भी निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन प्रस्तुत किया था। आरोप है कि बिना किसी जांच-पड़ताल एवं पारदर्शी प्रक्रिया के, अंजलि स्व-सहायता समूह को नियुक्ति दे दी गई, जबकि उक्त समूह बीते 10-15 वर्षों से मिडिल स्कूल में मध्यान्ह भोजन योजना का संचालन कर रहा है।

स्व-सहायता समूहों का कहना है कि जो समूह पहले से किसी योजना का संचालन कर रहा है, उसे दोबारा किसी अन्य योजना का लाभ देना न्यायसंगत नहीं है। यदि उचित मूल्य दुकान किसी को आवंटित की जानी है, तो प्राथमिकता ग्राम पंचायत, सरपंच या नए पंजीकृत समूहों को दी जानी चाहिए।

इस अवसर पर बलौदी की सरपंच प्रियंका टेकराज भास्कर, ग्रामवासी एवं अन्य स्व-सहायता समूह की महिलाएं भी उपस्थित रहीं। सभी ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।

अब देखना यह है कि जिला प्रशासन इस गंभीर मामले में क्या निर्णय लेता है और जांच के बाद क्या कार्रवाई होती है।


Related Articles