रायपुर. छत्तीसगढ़ मे दस्तावेज लेखकों और स्टाम्प वेंडरों की मुलभुत समस्याओं की समस्याओं के निदान के लिए अग्रणी संस्थान छत्तीसगढ़ दस्तावेज लेखक एवं स्टाम्प विक्रेता जनकल्याण संघ के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर संयुक्त वार्षिक महाधिवेशन 20 नम्वबर दिन रविवार को रायपुर घर महादेव घाट रोड स्थित चंद्राकर हॉस्टल मे सम्पन्न होगा। जिसमे पूरे प्रदेश से दस्तावेज लेखक और स्टाम्प विक्रेता उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने प्रयासरत और उत्साहित हैँ। प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश कुमार पटेल ने मीडिया को जानकारी देते हुवे बताया की उक्त महाधिवेशन 20 तारीख़ बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जय सिंह अग्रवाल होंगे और उक्त महाधिवेशन कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे की अध्यक्षता मे सम्पान होगा।
उक्त वार्षिक सम्मेलन मे वर्तमान मे आ रही समस्याओं एवं उनके निराकरण पर चर्चा भी की जाएगी।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले से योगेश कुमार पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष , कलस मेहर जिलाध्यक्ष सारंगढ़ बिलाईगढ़ , गोपाल कुर्रे उपाध्यक्ष सारंगढ़ बिलाईगढ़ , राकेश यादव कोषाध्यक्ष , टिकेश्वर सिंह ठाकुर सचिव, जग बंधु मेहर सह सचिव , कौशल कुमार तिवारी, कमल लोचन मिश्रा, विजय शंकर प्रधान, घनश्याम मिश्रा, सूरज सिंह यादव ,टीकम सिंह चौहान, देवनारायण चौहान ,राजेश कुमार ठेठवार, धरनीधर जयसवाल, गोपाल तिवारी, संजय कुमार मेहर , दिनेश श्रीवास, भरत कटकवार ,मनोहर लाल मल्होत्रा ,विकेश कुमार मल्होत्रा, भागवत साहू के साथ अन्य गणमान्यों की उपस्थिति रहेगी
स्टाम्प वेंडर साथियों मे दिनेश दीनदयाल केडिया , महेंद्र थवाईत, सत्येंद्र मेहर , हरिशंकर ,ऋषि पटेल ,उपेंद्र पंडा ,देवीलाल चंद्रा ,राजेश राजपूत एवं भंते आनंद कार्यक्रम मे शिरकत करेंगे।