छत्तीसगढ़बरमकेला

युवा पत्रकार सुधीर चौहान के पिता का निधन,समाज के पदाधिकारियों ने जताया शोक

बरमकेला: रायगढ़ जिला अंतर्गत विकासखंड बरमकेला के ग्राम पंचायत बोईरडीह निवासी व दैनिक ट्रैक सीजी अखबार के संभाग हेड पत्रकार सुधीर चौहान के पिता श्री सेवक राम चौहान का निधन आज दिनांक 24/3/2022 दिन गुरुवार को दोपहर 1:00 बजे गृह ग्राम बोईरडीह के आवास में हो गया। वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। आज दोपहर को बोईरडीह में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन पर पूर्व अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य पुनीत राम चौहान, आदर्श चौहान समाज के जिला अध्यक्ष गुलाब राम चौहान, जनपद सदस्य गणेशी चमरा चौहान, सरपंच मोतीचंद चौहान, पूर्व जनपद सदस्य मेहत्तर चौहान, प्रधान पाठक चूड़ामणि चौहान, हरि शंकर गुरुजी, कार्तिक राम चौहान, देवचरण चौहान ,हेमलाल चौहान ,माधव चौहान, सुभाष चौहान, कुमार चौहान, मनबोध चौहान, परदेसी चौहान,ताराचंद चौहान, मेहत्तर चौहान, गोवर्धन चौहान, रवि चौहान, बादल चौहान, पत्रकार अमरदीप चौहान, पत्रकार भुवन चौहान, पार्षद कमल चौहान परमानंद चौहान देवचरण चौहान संजय चौहान आदि सैकड़ों की संख्या में समाज के पदाधिकारियों ने शोक जताकर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की है।

सोशल मीडिया के माध्यम से भी जताया शोक

विदित हो कि पत्रकार सुधीर चौहान के पिताजी के निधन का खबर जैसे ही मित्र परिजन व क्षेत्रवासियों को पता चला तो मानो शोक की लहर सी छा गई। सभी मित्र परिजन व क्षेत्रवासियों ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से गहरा दुख प्रकट कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles