छत्तीसगढ़बिलाईगढ़सारंगढ़

चिराग परियोजना के तहत 40 गांवों के कृषक मित्रों की बैठक संपन्न, कस्टम हायरिंग सेंटर से आय वृद्धि पर चर्चा

बिलाईगढ चिराग परियोजना अंतर्गत चयनित 40 गांव के  चिराग कृषक मित्र एवं कस्टम हायरिंग सेंटर के चयनित समूह के सदस्यों का बैठक बिलाईगढ़ जनपद पंचायत सभागार में किया गया ,जिसमे कृषक मित्र को गांव के पूरे परिवार का आधारभूत सर्वे तथा  उस गांव का आधारभूत सर्वे पर विस्तृत जानकारी दिया गया एवं समूह के सदस्यों को कस्टम हायरिंग सेंटर में कृषि में लगने वाले आवश्यक यंत्र का उपयोग बताते हुए कैसे आय में वृद्धि की जाय इस पर संक्षिप्त परिचर्चा किया गया।जिसमे अमित कुमार शर्मा प्रोजेक्ट एजक्यूटिव , जे पी गुप्ता चिराग नोडल, तथा कृष्ण कुमार साहू वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी उपस्थित रहे

Related Articles