सारंगढ़. -सारंगढ़ जिला कलेक्टर बोल रहा हूँ कहकर पैसों का मांग किया जा रहा है
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला में एक ऐसा वॉइस वायरल हो रहा है जिसमे सरपंच को फोन लगाकर बोल रहा है कि मैं जिला कलेक्टर बोल रहा हूँ तुम्हारा 42 लाख का निर्माण कार्य तुम्हारा पास हो गया है। निर्माण कार्य को लेने के लिए 15 हजार को ऑनलाइन करवा दो। आपको बता दे ग्राम पंचायत हरदी के सरपंच को फर्जी कलेक्टर बन कर 15 हजार का मांग किया जा रहा है। यही नही सारंगढ़ क्षेत्र में लगभग 20 से 25 सरपंचों को फर्जी कॉल आ चुका है।।