
बरमकेला है सारंगढ़ का अभिन्न अंग, जनता ने कहा राजनैतिक रोटी सेंकने बरमकेला वासियों को कर रहे कुछ लोग बरगलाने का प्रयास.. सारंगढ़ जिला के समर्थन में 17 हजार जनमानस पहुचे तहसील कार्यालय….
सारंगढ़: सारंगढ़ के नवीन जिला बनने के बाद सरिया का सारंगढ़ अनुभाग में जुडे रहने पर राजनीति गर्म होती दिख रही है। सारंगढ़ नवीन जिला में रहने को लेकर आज बरमकेला वासियों ने हजारों की संख्या में रैली बनाकर तहसील कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार को सारंगढ़ जिला में रहने का मांग पत्र सौंपा। विदित हो कि राज्य शासन में 60 दिवस के अंदर दावा आपत्ति किए जाने के लिए सूचना आमंत्रित किया था। जिसमें आज बरमकेला वासियों ने सारंगढ़ नवीन जिले में रहने की दावा आपत्ति में अपनी बात रखे। गौरतलब हो कि ठीक इसके 1 दिन पहले सरिया के द्वारा उक्त नवीन जिले में नहीं रहने का आपत्ती मांग पत्र दिया गया। बरमकेला वासियों की भावना अनुरूप दावा पत्र को रोकने के लिए भाजपाइयों ने रणनीति बनाई और कांग्रेसियों को रोकने के लिए सभी भाजपाई तहसील कार्यालय के बाहर खड़े हो गए और ओछी राजनीति करने लगे वही भाजपा के एक नेता ने तहसीलदार एवं थाना प्रभारी के साथ जमकर बदतमीजी की। जिसके बाद आम जनता के साथ खड़े कांग्रेसी भड़क उठे और उक्त भाजपा नेता को घेर लिया और जमकर नारेबाजी की मामला बिगड़ते देख किसी तरह तहसीलदार और थाना प्रभारी ने बीच बचाव किया और कांग्रेसियों की समझाइश दी। बदतमीजी कर रहे भाजपा नेता को जमकर लताड़ लगाई। दावा आपत्ति के अंतिम दिन बरमकेला की आम जनता और गांव से उठ कर आए ग्रामीणों एवं कई जनप्रतिनिधि सरपंचों जनपद सदस्य ने अंततः तहसीलदार को अपने लिखित दावे में यह स्पष्ट कर दिया कि हमें सारंगढ़ नवीन जिला में ही रहना है। उक्त रैली एवं दवा आपत्ति में सारंगढ विधायक उत्तरी गणपत जांगडे, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष अरुण मालाकार, विलास सारथी जिला पंचायत सदस्य, संजय दुबे जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष, पुरुषोत्तम साहू गौ सेवा आयोग सदस्य, ताराचंद पटेल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बरमकेला, गणपत जांगडे जनपद उपाध्यक्ष, गोल्डी नायक महामंत्री जिला कांग्रेस, महेश देहरी जिला महामंत्री, कन्हैया सारथी जनपद पंचायत बरमकेला विधायक प्रतिनिधि डॉ गोपाल प्रसाद बाघे जिला कांग्रेस प्रवक्ता,पुष्पराज बरिहा सभापति, आशाराम भोय जनपद सदस्य, द्रुपति बरिहा जनपद सदस्य, प्रवीण सारथी लोधिया सरपंच, डॉ हरिशंकर नायक, सरपंच सराईपाली, रुक्मणी पटेल, सरपंच लेन्धरा रेखा पटेल, गुरु चरण प्रधान सरपंच रिसोरा , राम पटेल विजय पटेल सरायपाली उपसरपंच भोज राम मालाकार बसंत मालाकार, गंगाधर पटेल सगरतुंगा, लोचन पटेल सक्रतुंगा, सालिकराम पटेल, विशिकेशन चौहान रुक्मिणी हेमसागर पटेल, महेन्द गुप्ता युवा कांग्रेस अध्यक्ष, शुभम बाजपाई अध्यक्ष एनएसयूआई, लीलम्बर नायक, अमृत पटेल बिहारि पटेल, मनोरंजन भोई, तेजराम सिदार अजय बंजारे पार्षद प्रतिनिधि अशोक लेफ्टि, छेदु राम साहू, सीता पटेल, रमेश पटेल, टीकाराम पटेल, बबलू बहिदार, भूपेंद्र ठाकुर, राजकमल अग्रवाल, रामसिंह ठाकुर, जगदीश अजगलले, पीताम्बर पटेल, अभिषेक शर्मा, उपेंद्र पटेल, दुर्गेश स्वर्णकार, राजेंद्र बारे, रामेश्वर, विशाल, राहुल गोलू, नवीन अरुण, धनेश, रवि गोपाल, पुष्पराज सिंह गोपी नायक नित्या पटेल हरिशंकर नायक डिंगरो बरिहा ठाकुरराम पटेल सालिकराम हेतराम साहू परमानंद बरीहा नायक बंटी साहू मनोहर नायक घन श्याम इजारदार नवीन इजारदार सुनील शर्मा ललित नायक प्रवीण सारथी सम्पत पटेल श्रीमंत भोई धर्मेंन्द्र चौहान सत्या निषाद संतकुमार चौहान स्वर्ण भोई प्रफुल महानंद केशव महिलाने रामसिंह ठाकुर अमृत कोसले हेमन्त रात्रे धनेश भारद्वाज रामेश्वर चंद्रा हेमसागर पटेल नोबेल पटेल राजू चौधरी, पवन नायक, जय नारायण डनसेना खितिभुसन्न पटेल विनायक पटेल ठाकुर चरण राणा बब्बन भारती राहुल भारती राजेश चौहान छोटू चौहान के अलावा 17 हजारो के संख्या में नागरिक जन उपस्थित रहे।
उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक सारंगढ़…
क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि और आम जनता – सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने प्रेस को बताया की बरमकेला की जनता के द्वारा सारंगढ नवीन जिले में रहने की बात सामने आने की जानकारी मिली मैंने उन्हें बरमकेला पहुंचकर समर्थन दिया और उनके साथ तहसील कार्यालय गई सभी ने सारंगढ़ में रहने की बात कही है कुछ भाजपाइयों द्वारा वहां विवाद की स्थिति निर्मित की जा रही थी, ऐसा प्रतीत हुआ कि वह पूर्व नियोजित घटना थी, यह शुरू से ही भाजपा की ओछी मानसिकता रही है अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद वहां विवाद का पटाक्षेप हुआ शासन प्रशासन जनता की भावनाओं का निश्चित रूप से सम्मान करेगा। बरमकेला की जनता ने खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को सारंगढ़ जिला निर्माण करने की मांग रखी थी और जब उन्होंने उक्त मांग को पूरा किया तो बरमकेला की जनता मुख्यमंत्री के पास जाकर उन्हें धन्यवाद दिया हैं। बरमकेला की जनता की भावनाओं का सम्मान किया जाएगा।
अरुण मालाकार जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष ग्रामीण रायगढ़…
जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष अरुण मालाकार ने प्रेस को बताया कि आज हजारों की संख्या में बरमकेला की जनता ने सारंगढ़ नवीन जिला में रहने की दावे का पत्र तहसीलदार को प्रस्तुत किया हम सभी उनके साथ शामिल हुए। सारंगढ़ नवीन जिले में बरमकेला वासियों को निश्चित तौर पर सुविधा मिलेगी और जन भावनाओं का कद्र किया जाएगा।
विलास सारथी जिला पंचायत सदस्य बरमकेला…
बरमकेला की जनता सारंगढ़ नवीन जिला में रहना चाहती है सारंगढ़ मुख्यालय में कलेक्टर एसपी बैठेंगे जो जनता की सुविधा अनुरूप है मैं भी बरमकेला क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य हूं और सारंगढ़ नवीन जिला में रहने का समर्थन करती हूं।