
सारंगढ़
सारंगढ खेलभाठा मैदान में एक दिवसीय व्हालीबाल प्रतियोगिता
सारंगढ: स्थानीय खेलभाठा मैदान में एक दिवसीय व्हालीबाल प्रतियोगिता का आज 20 फरवरी को आयेजन रखा गया है । प्रथम पुरस्कार 12,222 रुपये व दूसरा पुरस्कार 6666 रुपये एवं अन्य पुरस्कार रखा गया है ।यह आयोजन व्हॉलीबाल संघ सारंगढ के दुवारा आयोजित कराया जा रहा है ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सारंगढ विधायक उत्तरी गनपत जांगडे व कार्यक्रम की अध्यक्षता सारंगढ नगर पालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे होंगे वही विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकर ,सारंगढ जनपद अध्यक्ष मंजू मालाकर ,जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगडे ,सारंगढ नगर पालिका उपाध्यक्ष रामनाथ सिदार ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता सूरज तिवारी ,जिला पंचायत सदस्य अनिका बिनोद भारद्वाज ,प्रमोद मिश्रा ,कमल कांत निराला , कमला किशोर निराला होंगे।प्रतियोगिता को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है ।