कोसीरछत्तीसगढ़

उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल बालपुर पहुंचकर अखिल भारतीय रामनामी महासभा भजन मेला के भूमिपूजन कार्यक्रम में हुए शामिल

उमेश पटेल मंत्री का कोसीर में हुआ स्वागत
वरिष्ट पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे

कोसीर. मुख्यालय से सटे गांव बालपुर व बिलाईगढ़ विधायक संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय के गृह ग्राम बालपुर में आज शाम 05 बजे अखिल भारतीय रामनामी महासभा भजन मेला के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम रखा गया था ।कार्यक्रम में मुख्याअतिथ्य में उच्च शिक्षा ,खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल कार्यक्रम अध्यक्षता श्री चन्द्रदेव राय संसदीय सचिव , विशिष्ट अतिथि विधायक श्री बृहस्पति सिंह ,सारंगढ विधायक श्रीमतीं उत्तरी गनपत जांगडे ,विधायक डॉ विनय जायसवाल ,विधायक किस्मत लाल नन्द व रामनामी समाज के मुखिया व अंचल के लोगों की उपस्थिति में भूमिपूजन कार्यक्रम हुई। वही रामनामी सामज के दुवारा अतिथियों को मोर पंख मुकुट पहनाकर सम्मान और स्वागत किया गया । सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे ने मंच को सम्बोधित करते हुए मंत्री जी से कोसीर में महाविद्यालय के लिए मांग रखे और रामनामी समाज को बधाई दिए । सारंगढ विधायक जी के आग्रह पर कोसीर पहुंचे जहां कोसीर डॉ अम्बेडकर चौक में मंत्री उमेश पटेल का आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया । वहीं मन्दिर दर्शन कराया गया । स्वागत कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरुण मालाकर ,
कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष श्रीमती सुनीता चन्द्रा ,उपाध्यक्ष श्रीमती दीप्ति लहरे ,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वैजंती लहरे ,जिला महामंत्री विष्णु चन्द्रा , सारंगढ जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगडे , जनपद सभापति नरोत्तम चन्द्रा,पूर्व जनपद सदस्य छेदु साहू,अशोक वर्मा ,सरपँच लाभो राम लहरे,उपसरपंच तर्निश चन्द्रा,लालबहादुर चन्द्रा,केशव चन्द्रा,खिकराम जायसवाल ,
कौशल चन्द्रा,जितेंद्र चन्द्रा,गुलशन लहरे ,मनोज सुमन ,बंसन्त सुमन,भगत बंजारे,विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे ,विधायक प्रतिनिधि शिक्षा विभाग श्याम पटेल,कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे । वही मन्दिर दर्शन के बाद मंत्री उमेश पटेल सारंगढ विधायक के घर परिवारिक भेंट वार्ता करने उनके घर पहुंचे थे ।

Related Articles