छत्तीसगढ़बिलासपुर

आश्रय निष्ठा ने वृद्धाश्रम की माताओं को महामाया का दर्शन कराया


बिलासपुर। आश्रय निष्ठा वेलफेयर सोसायटी ने अपनी संस्था की थीम सेवा ही हमारा धर्म को चरितार्थ करते हुए नवरात्रि की सप्तमी को सुवानी सेवा गृह वृद्धाश्रम की बुजुर्ग माताओं को रतनपुर महामाया का दर्शन कराया। वृद्धाश्रम की बुजुर्ग माताओं ने बहुत दिनों से महामाया के भ्रमण की इच्छा ज़ाहिर की थीं जिसे आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी की संस्थापिका सचिव अरुणिमा मिश्रा ने व्यवस्था कर पूरी की। अरुणिमा मिश्रा ने बताया कि सप्तमी के दिन मां महामाया में पैर रखने की भी जगह नहीं थी लेकिन बुजुर्ग माताओं की यह इच्छा पूरी कराई गई। आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी सुवानी सेवा गृह वृद्धाश्रम से शुरु से जुड़ी हुई हैं और समय समय पर आश्रम का भ्रमण कर बुजुर्गो के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर उनकी समस्याओं का समाधान करती हैं। इस अवसर पर आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी की सचिव अरुणिमा मिश्रा, गोविंद राय, रितिका महोबिया और योगेश मिश्रा भी उपस्थित रहे। पूरे भ्रमण के दौरान बिलासपुर आरआई धनेंद्र ध्रुव का विशेष योगदान रहा।

Related Articles