सारंगढ़. आज दिनाँक 15/11/22 को धरती आबा भगवान बिरसामुंडा के जन्मजयंती पर सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ के द्वारा पूरे प्रदेश भर में आर्थिक नाकेबंदी कर धरना प्रदर्शन 32 प्रतिशत आरक्षण को कम किये जाने के कारण कांग्रेस सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली निकालकर एसटी के 32% आरक्षण को यथावत करवाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन भुपेश बघेल के नाम कलेक्टर के माध्यम ज्ञापन सौंपा गया है उसी तारतम्य में हमारे जिला सारंगढ़- बिलाईगढ़ में भी सर्व आदिवासी समाज के आव्हान में विशाल संख्या में आरक्षण समर्थकों द्वारा प्रदर्शन किया गया और ज्ञापन दिया गया है।
जिसे हमारी बहुजन समाज पार्टी छत्तीसगढ़ द्वारा समर्थन प्राप्त होने पर मान. हेमंत पोयाम प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ बसपा के आदेशानुसार व प्रवीण सिंह मल्होत्रा जिलाध्यक्ष सारंगढ़-बिलाईगढ़ बसपा के मार्गदर्शन से हमारे बहुजन समाज पार्टी जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भी आदिवासी समाज के लोगों के संवैधानिक हितों के लिये समर्थन दिया है आज के आंदोलन में बसपा की ओर से शामिल होने वाले पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से गिरधर सिदार जिला प्रभारी, संतोष देवांगन जिला सचिव, एड. रमेश अनंत जिला कोषाध्यक्ष, एड. नारायण रत्नाकर विधानसभा प्रभारी सारंगढ़, संतलाल जांगड़े नगर अध्यक्ष सारंगढ़, लता लक्ष्मे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सारंगढ़, दुलरवा खूंटे बीडीसी, रामदास कुर्रे सेक्टर महासचिव, सुश्री प्रभा जोल्हे सेक्टर प्रभारी व सैकड़ो बसपा कार्यकर्ता शामिल रहकर आदिवासियों को पूर्व की भांति उनके 32% आरक्षण सभी क्षेत्रों में देने की मांग किये।