कोसीर पुलिस घटना स्थल पहुंचकर कर रही जांच
कोसीर. कोसीर मुख्यालय के ग्राम भद्रा में 22 वर्षीय युवक ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है । प्राप्त जानकारी अनुसार 22 वर्षिय युवक का नाम युराज रत्नाकर पिता का नाम सुदेश रत्नाकर बताया जा रहा है । दोपहर की घटना बताया जा रहा है कोसीर पुलिस घटना स्थल पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है वही युराज की आत्महत्या अभी अज्ञात है कोसीर पुलिस पंचनाम कर जांच में जुट गई है ।