चुनेश्वर साहू की रिपोर्ट
कोसीर। ग्राम बरभांठा अ मेंअंबेडकर क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में भव्य प्रतियोगिता आयोजित हुई समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि, विशिष्ट अतिथि विनोद भारद्वाज जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि,श्रीमती चंद्रिका महेंद्र जांगड़े सरपंच,अभिषेक स्वर्णकार युवा कांग्रेस सारंगढ़ प्रभारी,मुकेश साहू प्रवक्ता ब्लॉक कांग्रेश, प्रकाश कुमार साहू सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष छिंद, जोहित जांगड़े युवा नेता की गरिमामई उपस्थिति में आज का फाइनल मुकाबला नाचनपाली बरभाठा अ के बीच खेला गया जिसमें नाचनपाली ने जीत दर्ज की तत्पश्चात कार्यक्रम को सर्वप्रथम विनोद भारद्वाज ने संबोधित किया और दोनों टीमों को बधाई दी आगे गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि ने भी संबोधित किया और आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि आपके गांव में बहुत सुंदर क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई है जिसमें हम सबको शामिल होने मौका मिला इसी तरह खेलकूद के क्षेत्र में आगे खेलते रहे और अपना नाम रौशन करें विजेता एवं उपविजेता दोनों टीम को मैं बधाई देता हूं और उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं इस अवसर पर बिहारी जांगड़े, सनत अजय,नरेश जांगड़े,महादेव जांगड़े, झगरू कुर्रे,तीरथ यादव गोपी कुर्रे, मंगलू जांगड़े ,रामगिलास अनुज महिलाने एवं बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।