कोसीर. सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने मानसून सत्र के दौरान तारांकित प्रश्न में भाग लेते हुए नगरी प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया से सवाल पूछते हुए बोली सारंगढ़ नगर पालिका को अस्तित्व में आया 10 वर्ष से अधिक हो गया लेकिन अब तक नगर पालिका का कार्यालयीन सेटअप नगर पंचायत अनुसार चल रहा है कृपया बताएं कि सारंगढ नगर पालिका परिषद का कर्मचारी सेटअप कब तक नगर पालिका परिषद के अनुरूप स्वीकृत व कल संचालित होगा क्या सारंगढ़ नगर पालिका का कर्मचारी सेटअप स्वीकृत किया गया है ?यदि नहीं तो क्यों और कब तक स्वीकृत किया जाएगा इस संदर्भ में सदन में जानकारी देते हुए नगरी प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने जवाब दिया और कहा कि विभाग की अधिसूचना दिनांक 14 .10. 2015 द्वारा नगर पंचायत के स्थान पर सारंगढ़ नगर पालिका परिषद का गठन किए जाने के पश्चात विभाग के आदेश क्रमांक एफ4-12/ 2016/ 18 (38) नया रायपुर दिनांक 2.9.2016 द्वारा पूर्व से स्वीकृत नियमित पद संरचना को समाप्त करते हुए नवीन पद संरचना स्वीकृत की गई है जिसमें 17 नियमित एवं 38 संख्यायेत्तर कुल 55 पदों की स्वीकृति प्रदान की गई है विभाग के आदेश क्रमांक -4-12/2016 /18 (38) दिनांक 10.12.2018 एवं आदेश दिनांक 12.2.019 द्वारा कुल 6 अतिरिक्त संख्यायेत्तर पद स्वीकृत किए गए हैं अतः नगर पालिका परिषद सारंगढ़ में कुल 61 पद स्वीकृत किए गए हैं।
Check Also
Close