छत्तीसगढ़रायपुर

मानिकपुरी पनिका समाज छ. ग. युवा प्रकोष्ठ व महिला प्रकोष्ठ का हुआ गठन

मानिकपुरी पनिका समाज छ.ग. के युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष बने गुलाब दीवान

रायपुर. मानिकपुरी पनिका समाज छ. ग. के निर्वाचन अधिकारी सत्य प्रकाश मानिकपुरी की अध्यक्षता व प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश मानिकपुरी , प्रदेश उपाध्यक्ष गोकुल मानिकपुरी ,प्रदेश महा सचिव प्रकाशदास मानिकपुरी, प्रदेश कोषाध्यक्ष लोकनाथ केवड़ा , प्रदेश सचिव तुलसी दास महंत, प्रदेश संगठन प्रभारी गजानंद कुलदीप ,की गरिमा मयी उपस्थिति में युवा प्रकोष्ठ ,व महिला प्रकोष्ठ का चुनाव प्रमोद गुरु बाला पीर धाम महादेव घाट रायपुर में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ परम् पूज्य सत गुरु कबीर साहेब जी , प्रमोद गुरु बाला पीर जी की पूजा अर्चना आरती के साथ किया गया।
मानिकपुरी पनिका समाज का संपार्श्विक संगठन युवा प्रकोष्ठ महिला प्रकोष्ठ का चुनाव प्रदेश भर से आये हुए प्रबुध्द सामाजिक जनो की उपस्थिति में प्रदेश निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रकाश मानिकपुरी के दिशा निर्देशन में युवा प्रकोष्ठ महिला प्रकोष्ठ के गठन को लेकर आम सहमति बनाकर चुनाव सम्पन्न कराने हेतु युवा प्रकोष्ठ के लिए शंकर दास महंत बिलासपुर ,सुमित दास रायपुर,सेवक दास दीवान बसना, को जिम्मेदारी दीव से राय मशविरा कर आम सहमति बनाई गई प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए 5 , प्रदेश उपाध्यक्ष के लिए 2 , प्रदेश कोषाध्यक्ष पद के लिए 1, प्रदेश सचिव पद के लिए 2 युवाओं ने समाज सेवा के लिए जिम्मेदारी लेने अपनी अपनी इच्छा जाहिर किए सभी युवा साथियों के विचारो को सुनने के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए गुलाब दीवान बालोद , प्रदेश उपाध्यक्ष क्रमशः पवन दास कोरबा, किशोर दास मानिकपुरी बरमकेला , टी के महंत चाम्पा , प्रदेश महा सचिव डॉ सुदीप मानिकपुरी , कोषाध्यक्ष चन्द्रा दास मानिकपुरी मुंगेली , सचिव नेमीदास सरजाल बसना महासमुंद , लोकेश मानिकपुरी रायपुर , सहसचिव शीलवर्धन टांडिया , अजय दास बस्तर , संगठन प्रभारी पुरूषोत्तम दास दुर्ग , विजय दास महासमुंद बनाये गए वही बस्तर संभाग युवा प्रभारी शंकर दास बघेल को जिम्मेदारी दी गई ।
महिला प्रकोष्ठ के गठन हेतु श्रीमति शोभना गोस्वामी को सौंपी गई थी प्रदेश भर से आये आमीन माताओ से विचार विमर्श करने के पश्चात सर्वानुमति से प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति शांति मानिकपुरी रायगढ़ , प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मति डॉ. धनमत महंत , कोषाध्यक्ष प्रशांति मानिकपुरी रायपुर , प्रदेश संगठन किरण मानिकपुरी रायपुर , सचिव श्रीमति सम्प्रति मानिकपुरी कोंडागांव , सह सचिव श्यामा मानिकपुरी,संतोषी मानिकपुरी बनाये गए ,कुशलता पूर्वक चुनाव को सम्पन्न कराने में श्रीमति अंजलि मानिकपुरी , संध्या मानिकपुरी ,कौशल्या मानिकपुरी का विशेष योगदान रहा

युवा प्रकोष्ठ , महिला प्रकोष्ठ गठन के पश्चात चुने गए पदाधिकारियों के नामो की घोषणा निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रकाश मानिकपुरी के द्वारा किया गया प्रदेश स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश मानिकपुरी ने कहा कि मातृ शक्ति आमीन माता महिला मंडल , युवा शक्ति नव जवान साथियो को समाज की मुख्य धारा में लाकर पूरे प्रदेश में मानिकपुरी समाज को मजबूत व ताकत बनाना है, समाज के आने वाली पीढ़ी हमे याद करे ऐसा समाज हित मे काम करके दिखाना है मातृ शक्ति को आह्वान करते हुए बताया कि प्रत्येक घर मे गृहणी महिलाये प्रतिदिन एक मुठ्ठी चावल और युवा साथी प्रतिदिन के हिसाब से एक रुपये का संचय करे वही एक मुट्ठी चावल और एक रुपये एक वर्ष पर पूरे प्रदेश में बहुत बड़ी राशि एकत्रित हो जाएगी जिसे हम समाज हित मे लगा सकते है।
आर्थिक रूप से समाज सुदृढ़ बनेगा तभी हम समाज को उचाईयो पर पहुँचा सकते है आर्थिक रूप से सम्पन्न बनाने के लिए संचय करना नितांत आवश्यक है क्योंकि बैलेंस को बनाना जितना जरूरी है, जैसे कि बिना बैलेंस के मोबाइल भी नही चलता इसलिए समाज मे बैलेंस को बनाना जरूरी है।

बैठक को प्रदेश महासचिव प्रकाश दास मानिकपुरी ने बताया कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित है। युवा पीढ़ी रीढ़ की हड्डी है। युवा शक्ति से ही देश प्रदेश का निर्माण होता है। समाज को मजबूत बनाने युवा साथी सामने आयें। समाज को आप सभी लोगों की आवश्यकता है। महिला शक्ति को शुभकामनाएं देते हुए अपील किया कि मातृ शक्ति के बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते। नारी शक्ति को जगाना है और समाज को आगे बढ़ाना है।हम सभी मिलकर समाज को समृद्धशाली बनायें।मै हमेशा समाज सेवा में तत्पर रहुंगा। प्रदेश उपाध्यक्ष गोकुल मानिकपुरी , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा मंच सुमित दास , गजानंद कुलदीप , शंकर दास महंत, तुलसी दास महंत , लोकनाथ केवड़ा ,जगदीश दास राजन, प्रीतम माणिक, आदि ने संबोधित किया ।

नवनियुक्त युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष गुलाब दीवान ने मानिकपुरी पनिका समाज के प्रदेश भर से आये हुए सामाजिक जनो का सहहृदय धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मुझे युवा शक्ति को पूरे छ. ग. में मजबूत बनाने के लिए जो जिम्मेदारी सौंपी गई उसे मैं पूर्ण निष्ठा ईमानदारी व तन मन धन से निर्वहन करूँगा ।
प्रदेश के सम्मानीय पदाधिकारियों के आशीर्वाद व दिशा निर्देश का पालन करते हुए कार्य को अंजाम पहुचाने में भर पुर प्रयास करूंगा ।

नवनियुक्त महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमति शांति मानिकपुरी ने कहा की प्रदेश के सम्मानीय पदाधिकारियों के आशीर्वाद व दिशा निर्देश का पालन करते हुए महिला संगठन मजबूत बनाने के लिए सदा तत्तपर रहूंगी ।

उक्त अवसर पर प्रदेश समन्यव समिति के सदस्य शेखर दीवान बिलासपुर,श्याम दास महंत भिलाई,भानुदास रायगढ़ , मोती दास मानिकपुरी कसडोल , मनोज मानिकपुरी प्रदेश प्रवक्ता रायपुर, बोधि दास मानिकपुरी , प्रेम मानिकपुरी , प्रदीप दास राजन युवा जिला अध्यक्ष महासमुंद , मलिन दास ब्लॉक अध्यक्ष , शोभित दास ब्लॉक उपाध्यक्ष बसना, सुमरन दास भाटापारा, संत कुमार दास ,के अलावा सैकड़ो की संख्या में आमीन माताएं एवं युवा साथी मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

Related Articles