कलार महासभा ‘ का प्रदेश राजधानी रायपुर में 17 जून को महाधिवेशन संपन्न
सारंगढ।कलार महासभा छत्तीसगढ़ की ओर से राजधानी रायपुर में प्रदेश स्तरीय कलार महाधिवेशन 2024 का आयोजन 17 जून सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बेबीलोन होटल रायपुर में आयोजित किया गया। मंच में आसींन अतिथि राजस्थान महाराष्ट्र, उड़ीसा एवं अन्य राज्य से आए हुए एवं छत्तीसगढ़ के कलार समाज के पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी ,छत्तीसगढ़ सिनेमा निर्माता सतीश जैन,कलाकार दीक्षा जायसवाल मंच पर आसीन रहे।
इस महाधिवेशन में कलार समाज के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ। कलार महासभा छत्तीसगढ़ के निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष विजय जायसवाल बने एवं कोषाध्यक्ष डमरुधर जायसवाल बनाया गया। अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष निर्विरोध बनने की घोषणा छत्तीसगढ़ कलार महासभा के निर्वाचन अधिकारी फूलचंद जायसवाल ने किया। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के उपरान्त छत्तीसगढ़ के सभी समाज में राजनीतिक जागरूकता बढ़ रही है। कलार समाज में राजनीतिक जागरूकता से अछूता कैसे रहे, क्योंकि कलार समाज की जनसंख्या के अनुपात में राजनीति व सत्ता में भागीदारी अभी तक नहीं मिली है। इसके लिए हमारे समाज के पदाधिकारी व प्रबुद्ध जन लगातार शासन व प्रशासन में प्रभाव बनाने के लिए विभिन्न आयोजनों के माध्यम से प्रयास कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ की आबादी का 9 प्रतिशत यानी 18 लाख से अधिक की जनसंख्या में सिन्हा, डड़सेना, जायसवाल, सुरजिया, शौण्डिक, जैन, सुन्डी, कोसरे, कलार, हैहय क्षत्रिय कलचुरी एवं अन्य वर्गों के लोग निवास करते हैं।कलार समाज की ओर छत्तीसगढ़ के राजनीतिक दलों का ध्यान अपेक्षाकृत कम है। इसलिए हमारे समाज के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है कि आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में समाज की महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित हो सके, छत्तीसगढ़ कलार महासभा के सारंगढ़ परिक्षेत्र केअध्यक्ष उपाध्यक्ष ने नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय जायसवाल जी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामना संदेश देते हुए सारंगढ़ परिक्षेत्र के कलार समाज के विभिन्न विकास कार्यों में सहयोग एवं मार्गदर्शन की अपेक्षा करते हुए बहुत-बहुत शुभकामना दिए। सारंगढ़ परिक्षेत्र के नवनिर्वाचितअध्यक्ष डॉ हरिहर जायसवाल एवं उपाध्यक्ष संतोष कुमार जायसवाल के साथ घासी राम जयसवाल,बहादुर जायसवाल, अयोध्या जायसवाल, मणिशंकर जायसवाल,संतोष जायसवाल,हरि जयसवाल ने महा अधिवेशन में शामिल होने पहुंचे।