सारंगढ़. परिक्षेत्र की कुल आबादी लगभग ढाई लाख है जहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ में आए दिन मरीजों को रक्त सम्बंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पाठक बन्धु इस बात से अवगत हैं कि गैर सरकारी ब्लड बैंक में रक्त परीक्षण शुल्क 400 रुपए से 1550 रुपए है एवं शासकीय ब्लड बैंक में रक्त परीक्षण शुल्क 300 रुपए से 1150 रुपए है । इसको ध्यान में रखते हुए, सरकारी अस्पताल में ब्लड बैंक स्थापना के लिए पिछले 3- 4 सालों से मांग करते आ रहे हैं उसी कड़ी में वर्तमान में यहां ब्लड यूनिट सुरक्षापूर्वक संग्रहित हेतु फ्रीजर के साथ दो लैब टेक्नीशियन की सुविधा हैं जो ब्लड क्रॉस मैच करते हैं, इसके मुताबिक एक ब्लड बैंक की समुचित व्यवस्था में जानकारी अनुसार बैड व रक्त परीक्षण किट एवम कुछ मशीनों की आवश्यकता सामने आ रही है इसपर शासन-प्रशासन ध्यान दें तो कुछ दिनों में यह समस्या खत्म हो सकती है। दुर्भाग्यपूर्ण सुर्खियों में अब सीधे जिला अस्पताल में सभी सुविधाएं मुहैय्या कराई जाएंगीं कहकर मौजूदा स्थिति पर पर्दा डाला जा रहा है। क्या मरीजों की रक्त सम्बन्धित समस्याएं इस बात पर आधारित रहती है कि जब अस्पताल में जिला स्तर की सुविधाएं उपलब्ध होंगीं तभी शरीर में रक्त की आवश्यकता होगी?? नहीं ना;इसी आधार पर क्षेत्र की जनसंख्या के साथ मरीज व परिजनों की समस्याओं को देखते हुए सभी सक्षम प्रणालियों से मेरा भावपूर्वक अपील है की इसका जल्द ही समाधान करें।
Related Articles
बड़े नावापारा से खैरगढ़ी मार्ग स्वच्छ भारत मिशन के दावे का खोल रही पोल ,रास्ते में बयां कर रही तस्वीर,जिम्मेदार बेसुध,बड़ी बीमारी को न्योता दे रही सड़क
September 28, 2024
Check Also
Close