छत्तीसगढ़सारंगढ़

सारंगढ़ आबकारी उपनिरीक्षक का बढ़ा हौसला,रेड करने के बहाने घर घुस कर किया छेड़छाड़

सारंगढ़: जानकारी के मुताबिक सारंगढ़ आबकारी उपनिरीक्षक अनिल बंजारे व उसके टीम के द्वारा ग्राम बोरीदा में रेड मारने के बहाने एक महिला के घर मे घुस कर छेड़छाड़ व गाली गलौच करने लगे। महिला का कहना है कि रात को घर मे अकेली थी तभी आबकारी अधिकारी अनिल बंजारे ने लगभग रात्रि 7:30 बजे 6,7 लोगों के साथ बिना महिला कांस्टेबल के घर मे घुस कर तलासी लेने लगे और घर के समान को इधर उधर करने लगे ये सब देखकर महिला ने अनिल बंजारे को मना किया ,बाउजूद भी महिला की बात नही सुनते हुए अनिल बंजारे ने महिला के हाथ,बाह पकड़ कर खिंचने लगे ,इतना होते देख महिला ने चिल्लाने लगी ,महिला की आवाज सुनकर गांव के लोग जमा हो गए। वहीं जमा लोगों को देखकर आबकारी उपनिरीक्षक अनिल बंजारे ने वर्दी का रौब दिखाते हुए सभी को धमकाने व गाली गलौच करने लगे और जबरजस्ती महिला से कोरा कागज में दस्तखत करवा लिया गया। आपको बता दें कि आबकारी पुलिस के हरकत देखकर पीड़ित महिला ने अपने लज्जा भंग व शर्मिन्दगी महसुस कर नजदीकी थाना कोसीर में सिकायत दर्ज कराई है।
आपको बता दें मानव अधिकार का हनन व अनिल बंजारे ने अपने वर्दी का गलत फायदा उठाते हुए रात्रि 7:30 बजे बिना महिला कांस्टेबल के अकेली महिला के घर मे घुस कर छेड़छाड़ जैसे घिनौना हरकत किया गया है, आबकारी अधिकारी का उत्तरदायित्व ये नही बनता की किसी अकेली महिला या किसी के घर रात में घुसने से पहले गाँव के सरपंच या फिर कोटवार को साथ में ले कर जाएं और रेड कर कोटवार या सरपंच के सामने पंचनामा बनाएं। जिससे कि साफ जाहिर हो सके कि रेड किया गया घर में कितना शराब मिला है।

Related Articles