सारंगढ़ /कोसीर। कोसीर नगर के स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल में दोपहर आदर्श नव युवक कल्याण समिति के द्वारा बच्चों के बीच पूर्व विधायक का 52 वां जन्म दिवस मनाया गया ।
आदर्श नव युवक कल्याण समिति के अध्यक्ष भैरव नाथ जाटवर के मार्गदर्शन में सरस्वती शिशु मंदिर में पूर्व विधायक सुश्री कामदा जोल्हेे की 52 वां जन्म दिवस को यादगार बनाने विद्यार्थियों के बीच मनाई गई । स्कूल के विद्यार्थियों ने पूर्व विधायक को अपने बीच पाकर खुशी जाहिर उनके जन्म दिवस पर केक खिलाकर बधाई दिए । वही स्कूल परिवार और आयोजक समिति को पूर्व विधायक ने आभार व्यक्त किए ।
जन्म दिवस पर सर्वप्रथम पूर्व विधायक सुश्री कामदा भाजपा के कद्दावर नेत्री ने सरस्वती की तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना लिए और केक काटे विद्यार्थियों और शिक्षकों ने केक खिलाकर बधाई दिए । युवा समिति के अध्यक्ष भैरव नाथ जाटवार , राजेंद्र लहरे ,ने भी केक खिलाकर लंबी उम्र की कामना किए ।
जन्म दिवस कार्यक्रम में भैरव नाथ जाटवर ,कमल कृष्ण श्रीवास , राजेंद्र लहरे , सुश्री चेत बाई , संस्था के प्राचार्य बेदराम रत्नाकर ,गोमती राव ,राकेश लहरे साथ ही साथ स्कूल परिवार उपस्थित रहे ।