छत्तीसगढ़रायगढ़

स्कूल भवन में शिक्षक एवं छात्रों ने बनाया बच्चों के विदाई समारोह



रायगढ़। 11 मार्च 25 को स्कूल भवन शासकीय ललित प्राथमिक पाठ शाला एवं शासकीय पुर्व माध्यमिक पाठ शाला रायगढ़ में शिक्षकों एवं मुख्य अतिथि कि उपस्थिति में पहले माता सरस्वती कि पुजा अर्चना एवं दिप प्रज्वलित कर माता सरस्वती के मंत्रों का जापकर पाठ किया, पांचवी एवं आठवी कक्षाओं के बच्चों कि विदाई समारोह को हर्षवर्धन कर मनाया गया। क्लास एक से चार तक के बच्चों ने पांचवी के छात्र छात्रों को व छठवी एवं सातवी क्लास के बच्चों ने आठवी के छात्रों को उत्साह पुर्वक गाने बजाने कर मिठाई एवं भोजन खिला कर विदाई दिया गया। गुरू जनों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य कि शुभकामनाएँ की मुख्य अतिथि ने बच्चों का उत्साह वर्धन कर आशीर्वाद दिया। शासकीय ललित पूर्व माध्यमिक शाला में दिनांक 06/03/25 को एसएमसी संरक्षक श्रीमती जानकी भारद्वाज,  अध्यक्ष श्री रामजाने भारद्वाज, शिक्षाविद श्री गोपाल सिंह ठाकुर, सचिव प्रधान पाठक श्री मती हेम चौहान, प्रधान पाठक श्री तिर्की मैडम, वरिष्ठ शिक्षक श्रीमती चंचल जायसवाल, पत्रकार सदस्य श्री राजेन्द्र कुमार निषाद पालक श्री मनोज खूटे माता प्रिया खुटे, श्री त्रिलोक चौहान माता कुमारी चौहान, श्री संतोष कुमार बसंत माता श्रीमती सुशीला बाई बसंत, दीपक कुमार साकेत माता श्रीमती किरण साकेत, श्री बल्लू सारथी , श्रीमती आशा निर्मलकर, श्री देवेंद्र निर्मलकर, रेशमा डे एवं मस्त शिक्षक उपस्थित रहें।

Related Articles