छत्तीसगढ़डभरा

डभरा चौहान समाज द्वारा अठ गवा बैठक में नव निर्मित सदस्यों का गठन संपन्न

डभरा. सामाजिक कार्यकर्ता और सक्रिय कार्यकर्ताओं के बीच डभरा अठगवा का निर्माण पर चर्चा कर बैठक किया गया है, जिसमें सभी उपस्थित होकर समाज को शक्तिशाली और सुंदर समाज बनाने का प्रयास करते हुए सामाजिक अठगवा डभरा का निर्माण बहुत ही सुन्दर विचारधारा रखते हुए बढ़ चढ़कर भाग लिया गया, और सभी ने सहमति जताई। डभरा अठगवा के नवीन पदाधिकारी के रूप में ओमप्रकाश चौहान डभरा को अध्यक्ष पद पर सहमति जताई, साथ सभी लोगों के द्वारा अन्य पदों पर भी आये हुए युवा वर्ग को सह सम्मान पदों पर रखा गया जो इस प्रकार है।
अध्यक्ष ओमप्रकाश डभरा, उपाध्यक्ष राजू चौहान खोंधर, उपाध्यक्ष संतोषी चौहान, सचिव माखन चौहान खोंधर, कोषाध्यक्ष श्यामरतन चौहान बोहारडीह, सहसचिव नेत्रानंद चौहान कंवलाझर, सलाहकार-श्यामलाल, ओमप्रकाश चौहान, राज चौहान, कार्यकारिणी सदस्य रामकुमार सिरियागढ़,घुरूवा चौहान नावापारा,श्याम चौहान ठनगन,समयलाल कटेकोनी छोटे,सूर्यकांत चौहान नावापारा,कुलदीप चौहान रामभांठा,तुकाराम चौहान ठनगन आदि समाज को शक्तिशाली बनाने की पुरी तरह से सम्पर्क कर सहयोग करने हेतु सभी के द्वारा सहमति जताई। सभी को चौहान समाज डभरा ब्लाक समिति के सदस्यों से जुड़कर निस्वार्थ सेवा करने हेतु वचनबद्ध किए। डभरा चौहान समाज द्वारा अठगवा बैठक में नव निर्मित सदस्यों का चयनित किया गया, साथ ही उपस्थित महिला प्रकोष्ठ के मनोनीत पदाधिकारि जानकी चौहान की विचार धारा से यह भी कहा गया कि हम महिला संगठन को मजबूत बनाने के लिए सब महिला जुड़ कर सामाजिक सेवा और विकास कार्य में सफलता प्राप्त कर सकते हैं, हमें महिला कार्यकर्ताओं को बहुत आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। अंतिम में बैठक का आयोजन करता ओमप्रकाश चौहान पार्षद के द्वारा समीक्षा और सक्रिय कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया कि हम सब मिलकर सामाजिक संगठन को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक रूप रेखा के साथ मिलकर सामाजिक संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए तैयार है।इस विशेष मीटिंग का आयोजन डभरा चौहान समाज के बोहारडीह में बैठक किया गया जिसमें सभी ब्लाक समिति के पदाधिकारि ब्लाक अध्यक्ष अमरसिंह, सचिव नरेश चौहान, कार्यालय सचिव अशवनी चौहान उपाध्यक्ष मालती, क्रांति चौहान, कोषाध्यक्ष सुनिता चौहान,आडिटर संतोषी वह चंद्रशेखर, ओमप्रकाश, दिलीप चौहान,प्रवक्ता गणेश चौहान और आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर समाज को शक्तिशाली बनाने के लिए उपस्थित होकर अठगवा निर्माण कार्य पूरा किया गया।

Related Articles