गंगा को लाये भागीरथी तो जिला को लायी – उत्तरी जांगड़े
सारंगढ. लम्बी संघर्ष के बाद सारंगढ क्षेत्र की जनता जिला बनने को लेकर उत्साहित नजर आ रही हैं और वर्तमान सत्ताधीश राजनीतिक कांग्रेस पार्टी एवं स्थानीय कांग्रेस के जाबांज सिपाहियों ने जन भावनाओ को तव्वजो देकर क्षेत्र के विकास हेतु बहु प्रतीक्षित मांग को पूरा कराते हुए:शनै:शनै: कदम बढाकर नई सौगात स्वरुप सारंगढ जिला बनाने हेतू विधानसभा चुनाव के पूर्व दियें गयें वचन एवं घोषणा-पत्र मे की गई घोषणा का पालन किया है । इतिहास के पन्नो मे यदि हम झांके या प्रकाश डालें तो हमे यह देखने सुनने पढने को मिलता है कि – भगीरथी राजा ने घोर तपस्या कर जगत के कल्याण हेतू मां गंगाजी को पृथ्वी पर लाये थे जिसका लाभ हम सब पृथ्वी के चर अचर , हर प्रकार के जीव जन्तु प्राप्त कर रहें हैं,जिसकी व्याख्या व्यापक है । उसी प्रकार हमारे सारंगढ के लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे जी ने भी क्षेत्र के विकास हेतु घोर तपस्या कर , संघर्ष कर , कुर्सी को दाँव में लगाकर सारंगढ जिला रूपी गंगा को लाये हैं । जिसके बनने पर हम सबका लोक कल्याण तो होग ही साथ ही साथ विकास के मुख्य धारा में भी हम प्रवाहित होगें ।
विदित हो वर्तमान विधायक एवं उनके ऊर्जावान ,कर्मठ कार्यकर्ताओ ने क्षेत्र के चहुंमुखी विकास हेतू मानो कसम खाई हो जननी जन्म भूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी जन्म भूमि के लिए कार्य करना उनका धर्म है कर्तव्य भी है । जहां तक विकास विरोधी तत्वों की बात है तो वे इस बात को न भूलें कि – 1952 में जब सारंगढ अनुविभाग बना था , तब से ही सरीया , बरमकेला सारंगढ के अधीन रहें है । तब उन्हें कोई परेशानी नही होती थी , जबकि विकास के मुख्य धारा से हम दूर थे ? मगर उन्हें आज परेसानी हो रही है , जो अत्यंत ही दुर्भाग्य की बात है। सारंगढ जिला के विरोध करने वालो से मेरी आग्रह है आपसी भाईचारे , सौहार्दपूर्ण वातावरण मे जहर न घोलें ?पत्थर मे लकीर न खीचें ?
ज्ञातव्य हो कि – जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय तिवारी ने कहा कि पहले भी आप हमारे थे , आज भी हैं और कल भी रहेंगे । अन्यथा सारंगढ क्षेत्र की जनता आपको कभी माफ नही करेगी । ऐसा न हो कल आप माफी माँगने या फिर पश्चाताप करने लायक भी न हो । राजनीतिक कटुता एक अलग बात है आप दूसरी पार्टी का विरोध करें , लेकिन क्षेत्र के विकास , समृद्धि और प्रगति के नाम पर आप अपनों के बीच जहर ना घोंले । आपसी भाई चारा बनाए रखें , बहकावे में आकर ऐसा कोई गड्ढा व खाई न खोदे जिसमे आपको ही गिरना पड़े , और हम चाह कर भी आपको खाई से निकाल ना सकें । सत्य वचन बोलना मेरा धर्म है मै बोलुंगा भी , अच्छा लगे तो ठीक ? नही लगे तो और भी ठीक ? यह कथन सरिया और बरमकेला वासियों के लिए जिला अध्यक्ष अधिवक्ता संघ के विजय कुमार तिवारी द्वारा विज्ञप्ति के माध्यम से कही गई है ।