छत्तीसगढ़सारंगढ़

विदेशी कंपनी भारत छोड़ो – सारंगढ़ में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्रीज तथा स्वदेशी जागरण मंच…



सारंगढ़।
अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्रीज तथा स्वदेशी जागरण मंच की प्रांत इकाई द्वारा “विदेशी कंपनी भारत छोड़ो अभियान” का आयोजन किया गया। इसी क्रम में सारंगढ़ जिला इकाई के चेंबर ऑफ कॉमर्स में बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्र होकर विदेशी कंपनियों का विरोध प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारियों ने “विदेशी कंपनी भारत छोड़ो” तथा “स्वदेशी अपनाओ – देश बचाओ” जैसे नारे लगाए। विरोध प्रदर्शन के दौरान विदेशी कंपनियों का पुतला दहन कर बहिष्कार का संकल्प लिया गया।

वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत की आत्मनिर्भरता व आर्थिक मजबूती स्वदेशी उत्पादों से ही संभव है। विदेशी कंपनियां न केवल देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर करती हैं बल्कि स्थानीय उद्योग और रोजगार पर भी प्रतिकूल असर डालती हैं। इसलिए अब समय आ गया है कि हर नागरिक स्वदेशी को अपनाकर देशहित में योगदान दे।

Related Articles