
पंडरीपाली, बिलाईगढ़: जनपद पंचायत बिलाईगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत पंडरीपाली में 3 मार्च 2025 को नवनिर्वाचित सरपंच पुष्पा गोविंदा बंजारे और पंचों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पंचायत सचिव जितेंद्र खुटे द्वारा सरपंच एवं सभी पंचों को विधिवत शपथ दिलाई गई।
शपथ ग्रहण समारोह में गांव के गणमान्य नागरिक, वरिष्ठजन एवं ग्रामीणों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। नवनिर्वाचित सरपंच पुष्पा गोविंदा बंजारे ने अपने संबोधन में कहा कि वे ग्राम पंचायत पंडरीपाली के संपूर्ण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और सभी मूलभूत सुविधाएं प्रत्येक ग्रामवासी तक पहुंचाने का प्रयास करेंगी।
उन्होंने कहा कि गांव के सभी बुद्धिजीवी एवं वरिष्ठ नागरिकों के आशीर्वाद से विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही, पंचायत के पंचगणों के सहयोग से गांव को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
नवनिर्वाचित सरपंच पुष्पा गोविंदा बंजारे ने सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “गांव के विकास और जनकल्याण के लिए मैं पूरी तरह से समर्पित रहूंगी और सभी समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहूंगी।”
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ग्रामवासियों ने नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों को शुभकामनाएं दीं और ग्राम पंचायत पंडरीपाली के उज्जवल भविष्य की कामना की।