कोसीरछत्तीसगढ़

वाहन चेकिंग के दौरान कोसीर पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर वाहन चोर

बिना नम्बर पल्सर और हीरो पैशन प्रो बाइक जप्त, आरोपी भेजा गया रिमांड पर

कोसीर मुख्यालय में विगत दिवस 25/02/2022 को वाहन चेकिंग के दौरान कोसीर पुलिस द्वारा अंबेडकर चौक कोसीर के पास उमेश कुमार जोल्हे को बिना नंबर पल्सर वाहन पर घूमते देखा गया जिसके आगे नंबर प्लेट पर “जय माता दी” लिखा हुआ था । वाहन चेकिंग स्टाफ के द्वारा उमेश कुमार जोल्हे को पूर्व में वाहन चोरी मामले में संलिप्त होना जानते हुए रोककर वाहन के संबंध में पूछताछ कर वाहन के कागजात की मांग किये जिस पर उमेश कोई कागजात नहीं होना बताया । चोरी की मोटर साइकिल होने के संदेह पर उमेश जोल्हे को हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिससे अन्य मोटर सायकल के संबंध में कड़ी पूछताछ किए जाने पर 2 साल पहले भजन मेला के पास से हीरो पैशन प्रो मोटर साइकिल चोरी कर छिपाकर रखना बताया । आरोपी उमेश कुमार जोल्हे पिता बाबूलाल जोल्हे उम्र 31 वर्ष निवासी उलखर थाना सारंगढ़ से चोरी की दो बाइक बिना नम्बर पल्सर एवं हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल CG 13 R 4435 जुमला कीमती 90,000 रूपये का बरामद कर आरोपी पर धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है । कोसीर थाना प्रभारी उप निरीक्षक जय मंगल पटेल के नेतृत्व में शातिर वाहन चोर से वाहन बरामदगी कार्यवाही में प्रधान आरक्षक ए.डी. महंत, आरक्षक जीत राम लहरे, सुरेश बर्मन, मुनीराम अनंत, प्रकाश धिरही, दिलेश्वर नेताम की भूमिका सराहनीय रही है ।

Related Articles