
बालपुर: स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल, बालपुर में होली के पावन अवसर पर प्री-होली सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। इस उत्सव में स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर खुशियाँ मनाईं।
शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मिलकर एकता, प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया। पूरे विद्यालय परिसर में रंगों की छटा बिखर गई, और चारों ओर होली के उत्साह का माहौल बना रहा।
विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी को होली की शुभकामनाएँ दी गईं और छात्रों को यह संदेश दिया गया कि होली के पर्व को सद्भाव और सौहार्द के साथ मनाएँ।