छत्तीसगढ़बिलासपुर

व्यापार विहार रोड के डिवाइडर के एंगल गायब हो रहें स्मार्ट सिटी को लगा रहा धब्बा?

व्यापार विहार स्मार्ट रोड में खड्डे, वाहन हो रहें दुर्घटना ग्रस्त?

शहर को खोदापुर की तरफ ले जाते स्मार्ट अमित कुमार आयुक्त नगर निगम

बिलासपुर :- स्मार्ट शहर का स्मार्ट आयुक्त अमित कुमार जब से आये हैं स्मार्ट शहर को जैसे ग्रहण सा लग गया हैं आपको बता दें जब से अमित कुमार आये हैं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को जैसे ग्रहण सा लग गया हैं जी हाँ हम बात कर रहें हैं शहर की स्मार्ट रोड के साथ व्यापारिक केंद्र व्यापार विहार का रोज करोड़ो का व्यापार करने वाले व्यापार विहार की सड़क जो स्मार्ट रोड की गिनती में आती हैं, अमित कुमार आयुक्त के आने से पहले वाकई स्मार्ट रोड हुआ करती थी लेकिन जब से अमित कुमार आये एसी ऑफिस से बाहर ही नहीं आ पा रहें हैं व्यापार विहार रोड में लगे डिवायडर में लगे एंगल एक एक करके गायब हो रहें हैं या चोरी हो रहें जिसकी सुध उन्हें लग नहीं पा रही और ऐसा ही रहा तों सारे एंगल गायब हो जायेंगे, व्यापार विहार रोड की हालात इतनी खराब खोदापुर की यांदे ताज़ा कर रही हैं जी हाँ व्यापार विहार रोड में विद्या नगर के पास इतनी बड़ी रोड टूटी हुई हैं जो अमित कुमार को दिखाई नहीं दें रही लेकिन हादसे रोज हो रहें आये दिन दुर्घटना हो रही हैं उसके साथ इस खड्डे से वाहनो को भी नुकसान हो रहा हैं लेकिन स्मार्ट शहर के स्मार्ट आयुक्त को ये सब दिखाई नहीं दें रहा हैं।

चलते चलते सोचा था हमारा शहर सुंदर शहर बनेगा लेकिन क्या पता था इनके आने से खोदापुर की यांदे ताज़ा हो जायेगी?

Related Articles