शास. बहु. उच्च. माध्य. विद्यालय एवं हिंदी माध्यम स्कूल यथावत रखा जाए : भाजयुमो सारंगढ़
सारंगढ़: भाजयुमो सारंगढ़ द्वारा सन 1956 से संचालित मल्टीपर्पस स्कूल को यथावत चालू रखने व स्थानन्तरित हुए शिक्षकों को भी यथावत रखने की मांग कलेक्टर महोदय के नाम स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया गया ।उक्त विद्यालय में 846 विद्यार्थी अध्ययन रथ हैं जिनका भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है, एवम सारंगढ़ के इन स्कूल के शिक्षकों का दूसरे जगह ट्रांसफर कर दिया गया है जिस कारण इन बच्चों का भविष्य अंधकार मय हो गया है। अतः स्थानीय जिला कलेक्टर से निवेदन किया गया है कि सारंगढ़ मल्टी परपस स्कूल के ट्रांसफर हुए शिक्षकों को यथावत रखा जाए एवम हिंदी माध्यम स्कूल को भी यथावत रखा जाए ।
भाजयुमो सारंगढ़ से युवा मोर्चा के जिलाउपाध्यक्ष राजा गुप्ता, मंडल अध्यक्ष नयन बेहार, मंडल महामंत्री सूरज गुप्ता , रितेश अजगळे,पार्षद मयुरेश केसरवानी, नगर मंत्री प्रांशु अग्रवाल, अक्षत स्वर्णकार उपस्थित थे।