
श्री 108 महारुद्र यज्ञ व श्रीमद्भागवत कथा में विधायक उत्तरी जांगड़े हुई शामिल
कोसीर. समीपस्थ ग्राम कपिसदा अ में जय घनश्याम बाबा जी की कृपा से 9 दिवसीय श्री श्री 108 महारुद्र यज्ञ एवम श्रीमद्भागवत कथा एवम रात्रि रामायण कथा का भय्य आयोजन किया गया है जिसमें बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े,विशिष्ट अतिथि जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े,जिला महामंत्री ग्रामीण विष्णु चन्द्रा,ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष दीप्ति लहरे,मुख्य जजमान जीवन लाल साहू,मनोहर लाल,शैल साहू,शौक़िलाल व रामप्रसाद समिति अध्यक्ष पुनीराम जाटवर,संरक्षक दाऊलाल साहू,एवं पदाधिकारी पदुम लाल साहू,सहसराम,भागवत साहू, बलराम,करमलाल निराला,करुण निराला,हरियर साहू,गिरधारी साहू, दुष्यंत निराला की गरिमामयी उपस्थिति में विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े के आगमन पर ग्रामवासियों वजनप्रतिनिधियों ने कर्मा नृत्य के साथ अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल तक लेकर गए उसके बाद अतिथियों का पुष्प हार से स्वागत किये उसके बाद विधायक उत्तरी जांगड़े व अतिथियों ने व्यासपीठ से भगवान राधा कृष्ण की पूजा अर्चना कथा वाचिका किशोरी तन्नू पंडा से आशीर्वाद लेकर ग्रामवासियों व समस्त विधानसभा वासियों के लिए उन्नति व खुशहाली की कामना की मंच से सर्वप्रथम विष्णु चन्द्रा ने सम्बोधित किये और सभी ग्रामवासियों को आयोजन के लिए बधाई दिए उनके बाद जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े ने भी मंच से कहा भगवान राधा कृष्ण सभी की मनोकामना पूर्ति करे आप सब का गांव धार्मिक गांव है जहाँ समय समय पर आयोजन होते रहते है जिसमें हमें शामिल होने सौभाग्य प्राप्त होता है आप सब को बहुत बहुत बधाई आगे मंच को विधायक उत्तरी जांगडे ने सम्बोधित किया और कहा कि आप सब द्वारा किये गए आत्मिय स्वागत से अभिभूत हूँ बहुत ही ख़ुशी की बात है कि आपके गांव में महारुद्र यज्ञ के साथ साथ श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आयोजित हुई है जिससे गांव में उत्सव की माहौल है और व्यासपीठ में विराजी महराज किशोरी तन्नू पंडा जी सुदर कथा सुना रहे है निश्चित ही भगवन राधा कृष्ण आप सब की मनोकामना पूर्ण करेंगे और आप के आशीर्वाद से मैं आज इस मंच से बोल रही हूँ आप सब की प्यार और आशीर्वाद मुझे हमेशा मिलती रही है और आगे भी बनाये रखना है उसके बाद समस्त अतिथियों ने यज्ञ स्थल की परिक्रमा कर सभी की मनोकामना पूर्ति के लिए मंगलकारी कामना की और तालाब किनारे स्थित बाबा घनश्याम जी की मन्दिर पहुंच कर विधायक उत्तरी जांगडे ने मत्था टेक आशीर्वाद लिए इस अवसर पर महराज सत्यनारायण योगी ,मुकेश बालक योगी ,यज्ञाचार्य रामअवतार तिवारी मूलमुला ,महराज महेन्द्र योगी ,ब्रह्म देव योगी व्याख्याता विजय महिलाने ,विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे, एवं गणमान्य नागरिक,ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
