छत्तीसगढ़बिलाईगढ़

घरजरा में चेकडेम निर्माण में गुणवक्ता हीन कार्य किये जाने पर नोडल अधिकारी हरि शंकर चौहान ने तोड़ने का दिया आश्वासन

घरजरा के निर्माणधीन चेक डेम में भ्रष्टचार कौन है जिम्मेदार तकनीकी सहायक से लेकर जनपद सीईओ तक को जानकारी फिर भी नही हुई कार्यवाही

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – बिलाईगढ़ जनपद पंचायत भ्रष्टचार की लिख रही कहानी। जहा खुलेआम पंचायत के विकास कार्यों में जमकर धांधली चल रहा मानो जनपद पंचायत से खुला संरक्षण मिला हो आपको बता दे विगत वर्षो में बिलाईगढ़ बलोदाबाजार जिला का हिस्सा था तो बिलाईगढ़ जनपद जिला मुख्यालय से काफी दूर था जिसकी वजह से उच्चाधिकारियों की पकड़ या उच्च प्रशासनिक कसावट से दूर नजर आता था। जिसकी वजह से विकास कार्यों की जमकर भ्रष्टचार हो गया जो कि आज भी नही बदली है अब लगभग डेढ़ साल से अधिक समय हो चुका नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ मिलकर नया जिला बना और जिला मुख्यालय की दूरी लगभग 25 से 30 किलोमीटर ही है लेकिन प्रशासनिक कसावट अब भी नजर नही आ रहे जिसकी वजह से लाखो के विकास कार्यों में गुणवत्ताविहीन और निम्न स्तर के काम को अंजाम दे रहे विकास के नाम पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा ।

तकनीकी सहायक के संरक्षण में हो रहा जमकर भ्रष्टचार

आपको बता दे जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सेहरजोर घरजरा में लाखो रूपये का चेक डेम बनाया जा रहा जिसमे जमकर भ्रष्टचार को अंजाम दे रहे आपको बता दे ग्राम पंचायत घरजरा के आश्रित ग्राम मंडलपुर के गौठान के पास लगभग 10 लाख रूपये का चेक डेम मनरेगा के तहत बनाया जा रहा जिसमे जंगली पत्थर खूब भरा जा रहा जबकि नियम कहता है की कंक्रीट के द्वारा गुणवत्ता को ध्यान में रखकर बनाने का प्रावधान है मापदंड और नियम को दरकिनार कर ग्राम पंचायत घटिया काम को अंजाम दे रहे और इसका सबसे बड़ा संरक्षण देने वाला तकनीकी सहायक है जिनको शासन से साफ निर्देश है की मनरेगा में हो रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता और मापददंड को ध्यान में रखकर काम करना है उसके लिए लगातार उन्हे कार्य स्थल का भी मुआयना करने का निर्देश दिया जाता है लेकिन या तो तकनीकी सहायक अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्यों में लापरवाह तकनीकी सहायक है जो कभी देखने तक नही गए होंगे और अगर कार्य स्थल पर पहुंच कर हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया होगा तो साफ जाहिर है की तकनीक सहायक के ही संरक्षण में चेक डेम में जंगली पत्थर भरा जा रहा होगा शासन के पैसों का खुला दुरुपयोग किया जा रहा और अधिकारी मौन बैठे है

सीईओ बिलाईगढ़ के कार्यशैली पर उठ रहे ?

इस संबंध में जब बिलाईगढ़ जनपद सीईओ प्रधान को जानकारी दिया गया तो साहब कहते है पत्थर डाल सकते है स्टेमिट में होगा तो देखना पड़ेगा जबकि सीईओ साहब को अच्छी तरह से नियम पता है उसके बाद भी स्टिमेंट जैसे बातो उलझकर गुणवत्ताविहीन कार्यों से अपनी आंखे मूंद लिया गया इस तरह की घटिया निर्माण की जानकारी अधिकारी तक को होने कर किसी प्रकार का कोई संज्ञान नहीं लिया जाना जनपद सीईओ की भी कार्य शैली पर सवाल खड़े होते है अगर एक अधिकारी संज्ञान नही लेगा तो भ्रष्टाचार किस हद तक बढ़ सकता है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है? ऐसे कार्यों पर सिर्फ ग्राम पंचायत सरपंच सचिव या रोजगार सहायक पर ही कार्यवाही नहीं होनी चाहिए बल्कि उनसे पहले तकनीकी सहायक और सीईओ जिनको जानकारी देने के बाद भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया ऐसे अधिकारी पर पहले कार्यवाही होनी चाहिए?

जिला नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान ने दिया जांच का आश्वासन

तकनीकी सहायक फोन उठाना मुनाफिस नही समझते ,उसके बाद जनपद सीईओ बिलाईगढ़ को जानकारी दिया गया जब उनके द्वारा भी किसी प्रकार का संज्ञान नही लिया गया तो सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान को ग्राम घरजरा में चेकडेम की वस्तु स्थिति की जानकारी दिया गया जिसमे तत्काल संज्ञान लेते हुए एसडीओ को निर्देश किया गया और जांच कर उसे तोड़ने का निर्देश देते हुए उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया और कहा की किसी भी पंचायत में भ्रष्टचार बर्दास्त नहीं किया जाएगा

Related Articles